चिड़ावा (झुंझुनू). पूर्व सांसद और प्रवासी उद्योगपति संजय डालमिया रविवार को चिड़ावा पहुंचे. जहां डालमिया ने जीडीपी पर बोलते हुए कहा कि जीडीपी भी व्यापार की तरह है जो कि उतरती और चढ़ती रहती है. जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की पूरी उम्मीद है.
वहीं डालमिया ने देश में हो रहे महिलाओं के दुष्कर्म पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं पर शोषण पूरे विश्व में हो रहा है. लेकिन उनकी जानकारी हम तक नहीं पहुंच पाती. इसे कम करने के प्रयास करना जरूरी है. बता दें कि डालमिया रविवार सुबह दिल्ली से चार्टर्ड विमान से रवाना होकर झुंझुनू पहुंचे.
पढ़ें: अजमेर: आनासागर झील में मछलियों की हो रही मौत, नहीं हो पाया मौत के कारणों का खुलासा
वहीं हवाई पट्टी पर प्रमुख लोगों ने डालमिया का स्वागत किया. यहां डालमिया ने सेवा ट्रस्ट, महालक्ष्मी ज्वेलर्स चिड़ावा और भारतीय सेवा समाज के सौजन्य से लग रहे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान चिड़ावा और इस्लामपुर में ट्रस्ट की ओर से संचालित ललित देवी विष्णु हरि डालमिया आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को लाभार्थियों के सुपुर्द किया.