ETV Bharat / state

झुंझुनू: चिड़ावा पहुंचे प्रवासी उद्योगपति डालमिया, गिरती जीडीपी पर दिया बयान

देश में गिरती जीडीपी को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की गई हैं. इसी कड़ी में रविवार को चिड़ावा पहुंचे पूर्व सांसद और प्रवासी उद्योगपति संजय डालमिया ने कहा है कि यह एक सामान्य घटना है. एक क्वार्टर में इसके गिरने को लेकर किसी तरह की आशंका जाहिर करना जल्दबाजी होगी.

झुंझुनू उद्योगपति डालमिया खबर, jhunjhunu industrialist dalmia news
चिड़ावा पहुंचे प्रवासी उद्योगपति डालमिया
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:51 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). पूर्व सांसद और प्रवासी उद्योगपति संजय डालमिया रविवार को चिड़ावा पहुंचे. जहां डालमिया ने जीडीपी पर बोलते हुए कहा कि जीडीपी भी व्यापार की तरह है जो कि उतरती और चढ़ती रहती है. जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की पूरी उम्मीद है.

चिड़ावा पहुंचे प्रवासी उद्योगपति डालमिया

वहीं डालमिया ने देश में हो रहे महिलाओं के दुष्कर्म पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं पर शोषण पूरे विश्व में हो रहा है. लेकिन उनकी जानकारी हम तक नहीं पहुंच पाती. इसे कम करने के प्रयास करना जरूरी है. बता दें कि डालमिया रविवार सुबह दिल्ली से चार्टर्ड विमान से रवाना होकर झुंझुनू पहुंचे.

पढ़ें: अजमेर: आनासागर झील में मछलियों की हो रही मौत, नहीं हो पाया मौत के कारणों का खुलासा

वहीं हवाई पट्टी पर प्रमुख लोगों ने डालमिया का स्वागत किया. यहां डालमिया ने सेवा ट्रस्ट, महालक्ष्मी ज्वेलर्स चिड़ावा और भारतीय सेवा समाज के सौजन्य से लग रहे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान चिड़ावा और इस्लामपुर में ट्रस्ट की ओर से संचालित ललित देवी विष्णु हरि डालमिया आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को लाभार्थियों के सुपुर्द किया.

चिड़ावा (झुंझुनू). पूर्व सांसद और प्रवासी उद्योगपति संजय डालमिया रविवार को चिड़ावा पहुंचे. जहां डालमिया ने जीडीपी पर बोलते हुए कहा कि जीडीपी भी व्यापार की तरह है जो कि उतरती और चढ़ती रहती है. जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की पूरी उम्मीद है.

चिड़ावा पहुंचे प्रवासी उद्योगपति डालमिया

वहीं डालमिया ने देश में हो रहे महिलाओं के दुष्कर्म पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं पर शोषण पूरे विश्व में हो रहा है. लेकिन उनकी जानकारी हम तक नहीं पहुंच पाती. इसे कम करने के प्रयास करना जरूरी है. बता दें कि डालमिया रविवार सुबह दिल्ली से चार्टर्ड विमान से रवाना होकर झुंझुनू पहुंचे.

पढ़ें: अजमेर: आनासागर झील में मछलियों की हो रही मौत, नहीं हो पाया मौत के कारणों का खुलासा

वहीं हवाई पट्टी पर प्रमुख लोगों ने डालमिया का स्वागत किया. यहां डालमिया ने सेवा ट्रस्ट, महालक्ष्मी ज्वेलर्स चिड़ावा और भारतीय सेवा समाज के सौजन्य से लग रहे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान चिड़ावा और इस्लामपुर में ट्रस्ट की ओर से संचालित ललित देवी विष्णु हरि डालमिया आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को लाभार्थियों के सुपुर्द किया.

Intro:देश में गिरती भी जीडीपी को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की गाड़ी है लेकिन प्रसिद्ध उद्योगपति संजय डालमिया ने कहा है कि यह एक सामान्य घटना है और एक क्वार्टर में इसके गिरने को लेकर इसी तरह की आशंका जाहिर करना जल्दबाजी होगी।Body:
झुंझुनू। पूर्व सांसद एवं प्रवासी उद्योगपति संजय डालमिया आज चिड़ावा पहुंचे । डालमिया ने जीडी पी पर बोलते हुए कहा कि जीडीपी भी व्यापार की तरह है जो कि उतरती और चढती रहती है, जनवरी तक स्थिति सामान्य होने की पूरी उम्मीद है ।वहीं डालमिया ने देश में हो रहे महिलाओं के दुष्कर्म के मामलों पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं पर शोषण पूरे विश्व में हो रहे हैं ,लेकिन उनकी जानकारी हम तक नहीं पहुंच पाती इसीलिए देश में हो रहे दुष्कर्म के मामले हमें ज्यादा अचंभित करते हैं।



चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
डालमिया आज सुबह दिल्ली से चार्टर्ड विमान से रवाना होकर झुंझुनू पहुंचे। हवाई पट्टी पर प्रमुख लोगों ने डालमियां का स्वागत किया यहां डालमिया सेवा ट्रस्ट महालक्ष्मी ज्वेलर्स चिड़ावा एवं भारतीय सेवा समाज के सौजन्य से लग रहे चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। चिकित्सा शिविर में महालक्ष्मी ज्वेलर्स का भी सहयोग रहा। इस दौरान चिड़ावा एवं इस्लामपुर में ट्रस्ट द्वारा संचालित ललित देवी विष्णु हरि डालमिया आवास योजना के तहत बनाए गए घरों को लाभार्थियों के सुपुर्द किया।

बाइट संजय डालमिया पूर्व सांसद व उद्योगपतिConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.