झुंझुनू. शहर के राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में अब मेडिकल कॉलेज स्तर की नि:शुल्क जांच का दायरा बढ़ गया है. यहां कैंसर, थायराइड, बायोपसी जैसी जांच भी नि:शुल्क कराई जा सकेगी. राज्य सरकार की ओर से अनुबंधित कृष्णा लैबोरेट्री की ओर से मुख्यमंत्री जांच योजना में 40 तरह की नि:शुल्क जांच होगी. अस्पताल में अब 96 तरह की जांच नि:शुल्क हो सकेगी. बीडीके अस्पताल में कृष्णा लैबोरेट्री कलेक्शन सेंटर का कलेक्टर रवि जैन ने शुभारंभ किया.
आमजन को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
कलेक्टर ने बताया, कि अब आमजन को मुख्यमंत्री जांच योजना के अलावा विभिन्न 40 प्रकार की जांचें नि:शुल्क मिलेगी. इस तरह जांच करवाने के लिए आमजन को बाहर जाना पड़ता था. जहां ज्यादा पैसे लगते थे, मगर अब यहां जांच शुरू हो चुकी है. एनसीडी के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सांस की तकलीफ होना और अन्य बीमारी की जांच करने के लिए दिल्ली से बीडीके अस्पताल में महीने के चौथे बुधवार को टीम आती है. जो यह जांचें नि:शुल्क करती है. इस दौरान डॉ. कैलाश राहड़, डॉ. कपूर थालौर सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें.
ये पढ़ेंः मिग-27 : करगिल के हीरो की हुई विदाई
चिकित्सा शिविर में 171 मरीजों की हुई जांच
अस्पताल में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत एनसीडी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. फिजीशियन, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया, कि एनसीडी टीम ने 171 मरीजों की शुगर, टीबी, ह्रदय रोग व दमा, श्वास, अस्थमा रोग से संबंधित जांच कर उपचार और नि:शुल्क परामर्श दिया गया.