ETV Bharat / state

झुंझुनूः बीडीके अस्पताल में अब 96 तरह की जांच फ्री में होगी

झुंझुनू के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांचों की संख्या बढ़ गई है. कलेक्टर रवि जैन ने अस्पताल में कृष्णा लैबोरेट्री कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया. यहां अब 96 तरह की जांच नि:शुल्क हो सकेगी.

medical test fecility in BDK hospital, बीडीके अस्पताल में निशुल्क जांच, Free checkup in BDK Hospital
बीडीके अस्पताल में नि:शुल्क जांच
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:26 PM IST

झुंझुनू. शहर के राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में अब मेडिकल कॉलेज स्तर की नि:शुल्क जांच का दायरा बढ़ गया है. यहां कैंसर, थायराइड, बायोपसी जैसी जांच भी नि:शुल्क कराई जा सकेगी. राज्य सरकार की ओर से अनुबंधित कृष्णा लैबोरेट्री की ओर से मुख्यमंत्री जांच योजना में 40 तरह की नि:शुल्क जांच होगी. अस्पताल में अब 96 तरह की जांच नि:शुल्क हो सकेगी. बीडीके अस्पताल में कृष्णा लैबोरेट्री कलेक्शन सेंटर का कलेक्टर रवि जैन ने शुभारंभ किया.

बीडीके अस्पताल में नि:शुल्क जांच

आमजन को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

कलेक्टर ने बताया, कि अब आमजन को मुख्यमंत्री जांच योजना के अलावा विभिन्न 40 प्रकार की जांचें नि:शुल्क मिलेगी. इस तरह जांच करवाने के लिए आमजन को बाहर जाना पड़ता था. जहां ज्यादा पैसे लगते थे, मगर अब यहां जांच शुरू हो चुकी है. एनसीडी के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सांस की तकलीफ होना और अन्य बीमारी की जांच करने के लिए दिल्ली से बीडीके अस्पताल में महीने के चौथे बुधवार को टीम आती है. जो यह जांचें नि:शुल्क करती है. इस दौरान डॉ. कैलाश राहड़, डॉ. कपूर थालौर सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें.

ये पढ़ेंः मिग-27 : करगिल के हीरो की हुई विदाई

चिकित्सा शिविर में 171 मरीजों की हुई जांच

अस्पताल में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत एनसीडी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. फिजीशियन, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया, कि एनसीडी टीम ने 171 मरीजों की शुगर, टीबी, ह्रदय रोग व दमा, श्वास, अस्थमा रोग से संबंधित जांच कर उपचार और नि:शुल्क परामर्श दिया गया.

झुंझुनू. शहर के राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में अब मेडिकल कॉलेज स्तर की नि:शुल्क जांच का दायरा बढ़ गया है. यहां कैंसर, थायराइड, बायोपसी जैसी जांच भी नि:शुल्क कराई जा सकेगी. राज्य सरकार की ओर से अनुबंधित कृष्णा लैबोरेट्री की ओर से मुख्यमंत्री जांच योजना में 40 तरह की नि:शुल्क जांच होगी. अस्पताल में अब 96 तरह की जांच नि:शुल्क हो सकेगी. बीडीके अस्पताल में कृष्णा लैबोरेट्री कलेक्शन सेंटर का कलेक्टर रवि जैन ने शुभारंभ किया.

बीडीके अस्पताल में नि:शुल्क जांच

आमजन को नहीं जाना पड़ेगा बाहर

कलेक्टर ने बताया, कि अब आमजन को मुख्यमंत्री जांच योजना के अलावा विभिन्न 40 प्रकार की जांचें नि:शुल्क मिलेगी. इस तरह जांच करवाने के लिए आमजन को बाहर जाना पड़ता था. जहां ज्यादा पैसे लगते थे, मगर अब यहां जांच शुरू हो चुकी है. एनसीडी के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सांस की तकलीफ होना और अन्य बीमारी की जांच करने के लिए दिल्ली से बीडीके अस्पताल में महीने के चौथे बुधवार को टीम आती है. जो यह जांचें नि:शुल्क करती है. इस दौरान डॉ. कैलाश राहड़, डॉ. कपूर थालौर सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें.

ये पढ़ेंः मिग-27 : करगिल के हीरो की हुई विदाई

चिकित्सा शिविर में 171 मरीजों की हुई जांच

अस्पताल में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत एनसीडी का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. फिजीशियन, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया, कि एनसीडी टीम ने 171 मरीजों की शुगर, टीबी, ह्रदय रोग व दमा, श्वास, अस्थमा रोग से संबंधित जांच कर उपचार और नि:शुल्क परामर्श दिया गया.

Intro:जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय भगवानदास खेतान हॉस्पिटल में निशुल्क जांचों की संख्या बढ़ गई है और निश्चित से जिले के लोगों को बड़ा फायदा होगा। गौरतलब है कि बीडीके हॉस्पिटल को ही जिले में जल्द ही बनने वाली मेडिकल कॉलेज के साथ अटैच किया गया है।


Body:झुंझुनू। बीडीके अस्पताल में अब मेडिकल कॉलेज स्तर की निशुल्क जांच का दायरा बढ़ गया है ,यहां कैंसर, थायराइड, बायोपसी जैसी जांच भी निशुल्क कराई जा सकेगी। राज्य सरकार की ओर से अनुबंधित कृष्णा लैबोरेट्री की ओर से मुख्यमंत्री जांच योजना में 40 प्रकार की जांचे निशुल्क जांच होगी अस्पताल में अब 96 तरह की जांचें निशुल्क हो सकेगी। बीडीके अस्पताल में कृष्णा लैबोरेट्री कलेक्शन सेंटर का कलेक्टर रवि जैन ने शुभारंभ किया ।

आमजन को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
कलेक्टर ने कहा कि अब आमजन को मुख्यमंत्री जांच योजना के अलावा विभिन्न 40 प्रकार की जांचें निशुल्क मिलेगी, इस तरह जांच करवाने के लिए आमजन को बाहर जाना पड़ता था जहां अधिक पैसे लगते थे मगर अब यहां जांच शुरू हो चुकी है। एनसीडी के तहत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सांस की तकलीफ होना एवं अन्य प्रकार की बीमारी की जांच करने के लिए दिल्ली से बीडीके अस्पताल में महीने के चौथे बुधवार को टीम आती है जो कि यह जांचें निशुल्क करती है इस दौरान डॉक्टर कैलाश राहड़, डॉक्टर कपूर थालौर सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

चिकित्सा शिविर में 171 मरीजों की हुई जांच
अस्पताल में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत एनसीडी का निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ ने बताया कि एनसीडी टीम ने 171 मरीजों की शुगर, टीबी, ह्रदय रोग व दमा, श्वास, अस्थमा रोग से संबंधित जांच कर उपचार एवं निशुल्क परामर्श दिया गया।


वाइट रवि जैन जिला कलेक्टर झुंझुनू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.