ETV Bharat / state
झुंझुनू : बिसाऊ नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह किए आवंटित
झुंझुनू के बिसाऊ नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. 25 वार्डों में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.
Bisau Municipality elections, local body election, jhunjhunu news
By
Published : Nov 10, 2019, 3:40 PM IST
| Updated : Nov 10, 2019, 4:51 PM IST
झुंझुनू. बिसाऊ नगर पालिका चुनाव में 25 वार्डों में चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद यहां की जनता के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई है. किस वार्ड में कितने प्रत्याशी है और किसको क्या क्या चुनाव चिन्ह मिला है. इसमें भाजपा का कमल और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का तो सबको पता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं.
बिसाऊ नगर पालिका में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित ये पढ़ेंः उदयपुरः नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो
बिसाऊ नगर पालिका के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिन्ह
- वार्ड नंबर 1 से खुशी मोहम्मद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद अयूब (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, मुबारिक अली (निर्दलीय) को अलमारी, याकूब अली (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, शाहीन (निर्दलीय) को बाल्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 2 से मोहम्मद रमजान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद हाशिम खत्री (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, जावेद खान (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 3 से अकबर खान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, असलम (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, दौलत बानो (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, समीर (निर्दलीय) को कैंची का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 4 से रबिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, जन्नत बाई (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 5 से जुलेखा बानो (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, सबरीन (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, तब्बसुम (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 6 से अदनान (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, मोहम्मद सलीम (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, सदाम हुसैन (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 7 से चरण सिंह (भारतीय जनता पार्टी भाजपा ) को कमल, मोहम्मद इलियास (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, अब्दुल बासित (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, बसंत कुमार (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, विक्की हरिजन (निर्दलीय) को टेलीफोन, हारून (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 8 से अब्दुल गफूर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, हारून खत्री (भारतीय जनता पार्टी) को कमल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 9 से राजेश (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, रामगोपाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, प्रमोद कुमार सैनी (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 10 से सरवन कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, राजवीर मीणा (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 11 से पार्वती देवी (भाजपा), सीमा देवी (कांग्रेस), अफसाना (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, नूर जहां (निर्दलीय) को बाल्टी, ललिता जाखोदिया (निर्दलीय) को कैंची, हिना (निर्दलीय) को फुटबॉल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 12 से मुस्ताक अली (कांग्रेस), सफीक (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 13 से मनोज देवी (कांग्रेस), सरिता (भाजपा), संजू देवी (निर्दलीय) को गैस चुल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 14 से साहिना बानो (कांग्रेस), रामअवतार (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 15 से युसूफ अली (कांग्रेस), वाहिद अली (निर्दलीय) को बल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 16 से केसर (भाजपा), नसरीन (कांग्रेस), सुनीता (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 17 से सुमन देवी (भाजपा), सुलोचना (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 18 से सुनीता (भाजपा), रेणु स्वामी (निर्दलीय) को गैस चुला, सुलोचना (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 19 से मंजू (भाजपा), लिमका ढंढारिया (कांग्रेस) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 20 से डॉक्टर कमला (कांग्रेस), कांता देवी (भाजपा), निर्मला देवी (निर्दलीय) को सिलाई मशीन, शारदा देवी (निर्दलीय) को बल्लेबाज, संगीता देवी (निर्दलीय) को कैंची, सीमा निर्दलीय को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 21 से मोहम्मद सदीक (कांग्रेस), हिदायत खान (निर्दलीय) को बल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 22 से नेमीचंद (कांग्रेस), पवन कुमार (भाजपा) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 23 से अब्दुल करीम (कांग्रेस), विलास (भाजपा), मोहम्मद नदीम (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शाका चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 24 से ममता प्रजापत (भाजपा), मोहम्मद साबिर (कांग्रेस), सुदाम हुसैन रंगरेज (निर्दलीय) को कैंची का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 25 से परमेश्वर लाल (कांग्रेस), महावीर (भाजपा), असलम (निर्दलीय) को कांच का गिलास, खान मोहम्मद (निर्दलीय) को बल्ला, मोहम्मद असगर (निर्दलीय) को अलमारी, यासीन लीलगर (निर्दलीय) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
झुंझुनू. बिसाऊ नगर पालिका चुनाव में 25 वार्डों में चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद यहां की जनता के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई है. किस वार्ड में कितने प्रत्याशी है और किसको क्या क्या चुनाव चिन्ह मिला है. इसमें भाजपा का कमल और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का तो सबको पता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं.
बिसाऊ नगर पालिका में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित ये पढ़ेंः उदयपुरः नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो
बिसाऊ नगर पालिका के उम्मीदवार और उनके चुनाव चिन्ह
- वार्ड नंबर 1 से खुशी मोहम्मद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद अयूब (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, मुबारिक अली (निर्दलीय) को अलमारी, याकूब अली (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, शाहीन (निर्दलीय) को बाल्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 2 से मोहम्मद रमजान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद हाशिम खत्री (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, जावेद खान (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 3 से अकबर खान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, असलम (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, दौलत बानो (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, समीर (निर्दलीय) को कैंची का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 4 से रबिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, जन्नत बाई (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 5 से जुलेखा बानो (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, सबरीन (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, तब्बसुम (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 6 से अदनान (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, मोहम्मद सलीम (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, सदाम हुसैन (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 7 से चरण सिंह (भारतीय जनता पार्टी भाजपा ) को कमल, मोहम्मद इलियास (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, अब्दुल बासित (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, बसंत कुमार (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, विक्की हरिजन (निर्दलीय) को टेलीफोन, हारून (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 8 से अब्दुल गफूर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, हारून खत्री (भारतीय जनता पार्टी) को कमल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 9 से राजेश (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, रामगोपाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, प्रमोद कुमार सैनी (निर्दलीय) को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 10 से सरवन कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, राजवीर मीणा (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 11 से पार्वती देवी (भाजपा), सीमा देवी (कांग्रेस), अफसाना (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, नूर जहां (निर्दलीय) को बाल्टी, ललिता जाखोदिया (निर्दलीय) को कैंची, हिना (निर्दलीय) को फुटबॉल का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 12 से मुस्ताक अली (कांग्रेस), सफीक (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 13 से मनोज देवी (कांग्रेस), सरिता (भाजपा), संजू देवी (निर्दलीय) को गैस चुल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 14 से साहिना बानो (कांग्रेस), रामअवतार (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 15 से युसूफ अली (कांग्रेस), वाहिद अली (निर्दलीय) को बल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 16 से केसर (भाजपा), नसरीन (कांग्रेस), सुनीता (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 17 से सुमन देवी (भाजपा), सुलोचना (निर्दलीय) को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 18 से सुनीता (भाजपा), रेणु स्वामी (निर्दलीय) को गैस चुला, सुलोचना (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 19 से मंजू (भाजपा), लिमका ढंढारिया (कांग्रेस) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 20 से डॉक्टर कमला (कांग्रेस), कांता देवी (भाजपा), निर्मला देवी (निर्दलीय) को सिलाई मशीन, शारदा देवी (निर्दलीय) को बल्लेबाज, संगीता देवी (निर्दलीय) को कैंची, सीमा निर्दलीय को अलमारी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 21 से मोहम्मद सदीक (कांग्रेस), हिदायत खान (निर्दलीय) को बल्ला का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 22 से नेमीचंद (कांग्रेस), पवन कुमार (भाजपा) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 23 से अब्दुल करीम (कांग्रेस), विलास (भाजपा), मोहम्मद नदीम (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शाका चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 24 से ममता प्रजापत (भाजपा), मोहम्मद साबिर (कांग्रेस), सुदाम हुसैन रंगरेज (निर्दलीय) को कैंची का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
- वार्ड नंबर 25 से परमेश्वर लाल (कांग्रेस), महावीर (भाजपा), असलम (निर्दलीय) को कांच का गिलास, खान मोहम्मद (निर्दलीय) को बल्ला, मोहम्मद असगर (निर्दलीय) को अलमारी, यासीन लीलगर (निर्दलीय) का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
Intro:झुंझुनू। मंडावा विधानसभा के हिस्से बिसाऊ नगर पालिका में चुनाव होने जा रहे हैं। चुरू की सीमा से लगे हुए इस शहर के 25 वार्डों में चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद यहां की जनता के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई है कि कितने दावेदार हैं और किसको क्या क्या चुनाव चिन्ह मिला है। इसमें भाजपा का कमल वह कांग्रेस का हाथ का चुनाव चिन्ह तो सबको पता है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं।
Body:झुंझुनू। बिसाऊ नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 से खुशी मोहम्मद (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद अयूब (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, मुबारिक अली (निर्दलीय) को अलमारी, याकूब अली (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, शाहीन (निर्दलीय) को बाल्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 से मोहम्मद रमजान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, मोहम्मद हाशिम खत्री (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, जावेद खान (निर्दलीय) को सिलाई मशीन, वार्ड नंबर 3 से अकबर खान (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, असलम (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, दौलत बानो (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, समीर (निर्दलीय) को कैंची, वार्ड नंबर 4 से रबिया (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, जन्नत बाई (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, वार्ड नंबर 5 से जुलेखा बानो (भारतीय जनता पार्टी भाजपा) को कमल, सबरीन (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, तब्बसुम (निर्दलीय) को अलमारी, वार्ड नंबर 6 से अदनान (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, मोहम्मद सलीम (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, सदाम हुसैन (निर्दलीय) को अलमारी, वार्ड नंबर 7 से चरण सिंह भारतीय जनता पार्टी भाजपा को कमल मोहम्मद इलियास (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, अब्दुल बासित (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर, बसंत कुमार (निर्दलीय) को ऑटो रिक्शा, विक्की हरिजन (निर्दलीय) को टेलीफोन, हारून (निर्दलीय) को सिलाई मशीन, वार्ड नंबर 8 से अब्दुल गफूर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, हारून खत्री (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, वार्ड नंबर 9 से राजेश (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, रामगोपाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, प्रमोद कुमार सैनी (निर्दलीय) को सिलाई मशीन, वार्ड नंबर 10 से सरवन कुमार (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, राजवीर मीणा (निर्दलीय) को गैस सिलेंडर के चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से पार्वती देवी भाजपा, सीमा देवी कांग्रेस, अफसाना निर्दलीय को गैस सिलेंडर, नूरजहां निर्दलीय को बाल्टी, ललिता जाखोदिया निर्दलीय को कैंची, हिना निर्दलीय को फुटबॉल, वार्ड नंबर 12 से मुस्ताक अली कांग्रेस, सफीक निर्दलीय को ऑटो रिक्शा, वार्ड नंबर 13 से मनोज देवी कांग्रेस, सरिता भाजपा, संजू देवी को गैस चुल्ला, वार्ड नंबर 14 से साहिना बानो कांग्रेश, रामअवतार निर्दलीय को ऑटो रिक्शा, वार्ड नंबर 15 से युसूफ अली कांग्रेस, वाहिद अली निर्दलीय को बल्ला, वार्ड नंबर 16 से केसर भाजपा, नसरीन कांग्रेश, सुनीता निर्दलीय को अलमारी, वार्ड नंबर 17 से सुमन देवी भाजपा, सुलोचना निर्दलीय को अलमारी, वार्ड नंबर 18 से सुनीता भाजपा, रेणु स्वामी निर्दलीय को गैस चुला, सुलोचना निर्दलीय को गैस सिलेंडर, वार्ड नंबर 19 से मंजू भाजपा, लिमका ढंढारिया कांग्रेश, वार्ड नंबर 20 से डॉक्टर कमला कांग्रेश, कांता देवी भाजपा, निर्मला देवी निर्दलीय को सिलाई मशीन शारदा देवी निर्दलीय को बल्लेबाज, संगीता देवी निर्दलीय को कैंची, सीमा निर्दलीय को अलमारी के चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 21 से मोहम्मद सदीक कांग्रेस, हिदायत खान निर्दलीय को बल्ला, वार्ड नंबर 22 से नेमीचंद कांग्रेस, पवन कुमार भाजपा, वार्ड नंबर 23 से अब्दुल करीम कांग्रेस, विलास भाजपा, मोहम्मद नदीम निर्दलीय को ऑटो रिक्शा, वार्ड नंबर 24 से ममता प्रजापत भाजपा, मोहम्मद साबिर कांग्रेश, सुदाम हुसैन रंगरेज निर्दलीय को कैंची, वार्ड नंबर 25 से परमेश्वर लाल कांग्रेस, महावीर भाजपा, असलम निर्दलीय को कांच का गिलास, खान मोहम्मद निर्दलीय को बल्ला, मोहम्मद असगर निर्दलीय को अलमारी, यासीन लीलगर निर्दलीय को कैंची के चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है।
Conclusion:
Last Updated : Nov 10, 2019, 4:51 PM IST