ETV Bharat / state

'मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान' दिलाएगी समस्याओं से निजात - The campaign will begin

झुंझुनू शहर में गंदगी, बिजली, पानी की समस्याओं को देखते हुए 'मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान' संस्था की ओर से मुहिम चलाई जाएगी. इसके तहत जिला कलेक्टर के सामने समस्याएं रखकर समाधान करने के लिए आवाज उठाई जाएगी. यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.

To agitate for problems of the city
शहर की समस्याओं को लेकर करेंगे आंदोलन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:48 PM IST

झुंझुनू. सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली संस्था मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान की ओर से शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही अभियान शुरू किया जाएगा. पहले चरण में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता को उजागर करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भी समाधान न होने पर विभिन्न विभागों के कार्यालय में धरना दिया जाएगा.

शहर की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी सामाजिक संस्था

चरमरा रही है शहर की व्यवस्था...
संस्था के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी और शहर के भीतरी इलाके के करीब आधा दर्जन वार्डों के पार्षदों की ओर से यह मुहिम चलाई जाएगी. कोरोना काल में शहर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है. सीवरेज का काम करवाने के दौरान कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लीकेज के कारण पानी व्यर्थ बह रह है जबकि लोगों के घरों में पूरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

यह भी पढ़ें : अलवर: कृषि कॉलोनियों को अब पाइप लाइन से मिलेगा पानी, कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू

अधिकारी बताते हैं हर बार एक ही बहाना...

अधिकारियों से पूछने पर बताते हैं कि पानी के टैंकर मोहल्लों मैं भिजवाए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. शहर के गल्ली-मोहल्लों में कचरे के ढेर लगे हैं. शहर की नालियों की सफाई नहीं होने से हाल ही में हुई बारिश में बरसात का पानी कई जगह भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिस्कॉम के अधिकारियों की उदासीनता से शहर में कई जगह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं. ऐसे में करंट लगने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

शहर के बाहरी इलाकों में भी वारिसपुरा रोड पर कई जगह पानी भरने से गलियां तालाब बन चुकी हैं तो वहीं कई गांव को जाने वाले रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं. चेतावनी दी कि जल्द ही प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर वह आंदोलन करेंगे.

झुंझुनू. सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली संस्था मेरा झुंझुनू मेरा अभिमान की ओर से शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही अभियान शुरू किया जाएगा. पहले चरण में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता को उजागर करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भी समाधान न होने पर विभिन्न विभागों के कार्यालय में धरना दिया जाएगा.

शहर की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी सामाजिक संस्था

चरमरा रही है शहर की व्यवस्था...
संस्था के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी और शहर के भीतरी इलाके के करीब आधा दर्जन वार्डों के पार्षदों की ओर से यह मुहिम चलाई जाएगी. कोरोना काल में शहर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था चरमरा गई है. सीवरेज का काम करवाने के दौरान कई जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लीकेज के कारण पानी व्यर्थ बह रह है जबकि लोगों के घरों में पूरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

यह भी पढ़ें : अलवर: कृषि कॉलोनियों को अब पाइप लाइन से मिलेगा पानी, कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू

अधिकारी बताते हैं हर बार एक ही बहाना...

अधिकारियों से पूछने पर बताते हैं कि पानी के टैंकर मोहल्लों मैं भिजवाए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. शहर के गल्ली-मोहल्लों में कचरे के ढेर लगे हैं. शहर की नालियों की सफाई नहीं होने से हाल ही में हुई बारिश में बरसात का पानी कई जगह भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिस्कॉम के अधिकारियों की उदासीनता से शहर में कई जगह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं. ऐसे में करंट लगने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

शहर के बाहरी इलाकों में भी वारिसपुरा रोड पर कई जगह पानी भरने से गलियां तालाब बन चुकी हैं तो वहीं कई गांव को जाने वाले रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं. चेतावनी दी कि जल्द ही प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो स्थानीय लोगों को साथ लेकर वह आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.