चिड़ावा (झुंझुनू). पंजाब के पठानकोठ के थारियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार के घर पर लूट और मर्डर के मामले में संदिग्ध आरोपियों की तलाश जारी है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस और एसआईटी के अधिकारी बुधवार को झुंझुनू के सुल्ताना गांव पहुंचे. जहां पर उन्हें 3 संदिग्ध आरोपियों की तलाश थी. पंजाब पुलिस ने पदमपुरा-चनाना रोड पर पेट्रोल पंप के पास और अमरपुरा रोड के एक खेत से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन एक संदिग्ध पंजाब पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाशी में रातभर पंजाब पुलिस सुल्ताना और अरडावता गांव के खेतों में डेरा डाले रही.
जानकारी के मुताबिक 19-20 अगस्त की रात को थारियाल गांव में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार के घर पर लूट के इरादे से आरोपियों ने एंट्री की. जहां पर उन्होंने अशोक कुमार, उनके दो बेटे, मां और पत्नी पर भी हमला किया. हमले में अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक फुफेरे भाई कौशल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में पंजाब पुलिस ने हाइ प्रोफाइल केस होने के नाते एसआईटी भी गठित की है. जो मामले के राजफाश के लिए प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में पंजाब पुलिस को 12 सितंबर को पठानकोट के मुतफरका गांव के एक खेत से मोबाइल और चार्जर मिला. जिसकी लैब में जांच करवाई गई. जिसमें कुछ संदिग्ध नम्बर मिले. जिसमें लोकेशन चिड़ावा का दिखा रहा था. इसी आधार पर पंजाब पुलिस और एसआईटी उनके पीछे लगी हुई थी. पुलिस की भनक होने पर संदिग्ध आरोपी सुल्ताना की तरफ भाग आए. किशोरपुरा रोड के खेतों से होते हुए चनाना सड़क पर एक खेत में पहुंचे. जहां पुलिस ने नाकेबंदी करके एक सन्दिग्ध को दबोचा, जबकि दूसरे को श्री अमरपुरा रास्ते के एक खेत से पकड़ा गया.
पढ़ें: सुरेश रैना के परिवार पर हुए हमले की गुत्थी सुल्झी, 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
पकड़े जाने के बाद दो आरोपियों में से एक ने खुद को यूपी का तो एक ने पंजाब का बताया है, लेकिन पुलिस अभी इनके बताई बातों पर विश्वास ना कर अपनी जांच में जुटी हुई है. सुल्ताना आई पंजाब पुलिस की टीम का नेतृत्व डीएसपी परमवीर कर रहे हैं. वहीं उनका साथ चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा दे रहे हैं. इसके अलावा झुंझुनू की स्पेशल टीम भी साथ में लगी हुई है.
बता दें कि पंजाब से जो टीम आई है, उसमें करीब 30 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों शामिल हैं. बता दें कि इस घटना के होने के बाद खुद सुरेश रैना ने दो बार ट्वीट कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. वहीं सुरेश रैना अचानक ही आईपीएल छोड़ भारत लौट रहे हैं. यही नहीं इलाके के सांसद सनी देओल भी मामले के राजफाश करने और वस्तुस्थिति को जानने के लिए पिछले दिनों एसएसपी से मिले थे.