जयपुर : वर्ष 2024 की विदाई के साथ ही नए साल 2025 की शुरुआत हो गई है. राजधानी के सभी होटलों में नए जश्न के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. होटलों में नए साल का जश्न मनाया गया. लोगों ने नए साल का जश्न के साथ स्वागत किया. डीजे की धुन पर लोग झूमते नजर आए. जयपुर में नए साल की शुरुआत होते ही जमकर आतिशबाजी हुई. लोगों ने बड़े उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत करते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आए. शहर में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए गए.
रात के 12 बजने के साथ ही नए साल का जश्न सेलिब्रेट मनाया गया. सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. शहर की सभी होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली. लोगों ने शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया. नए साल के स्वागत में लोग डीजे की धुन पर जमकर नाचते नजर आए. नए साल की पार्टियों में जयपुरराइट्स के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी जश्न मनाया.
इसे भी पढ़ें - अनूठी पहल : दारू नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरुआत, जोधपुर पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर - NEW YEAR 2025
नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से पर्यटक राजधानी जयपुर पहुंचे. नए साल के जश्न के लिए जयपुर के सभी होटलों में विशेष व्यवस्थाएं की गई. आरटीडीसी के होटल्स में भी आरटीडीसी की ओर से नए साल के जश्न को सेलिब्रेट किया गया. लोगों ने खास अंदाज में नए साल का वेलकम किया. लोगों ने कहा कि नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए गुलाबी नगरी डेस्टिनेशन वेन्यू बनी हुई है. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए देसी-विदेशी पर्यटक जयपुर पहुंचे हुए हैं. शहर की होटल हाउसफुल चल रही है. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट समेत गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा सैलानी आमेर पहुंचे.