झुंझुनू. जिले की 8 नगरपालिकाओं में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले के आठ नगरीय निकाय आम चुनाव में मतदान दिवस को विभिन्न नगरपालिकाओं में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में जिला कलेक्टर ने मतदान में पाई खामियों को करवाया दुरुस्त
जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने सर्वप्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेतड़ी के बूथ को देखा जहां आशा वर्कर को सैनिटाइजर लगाने एवं मतदाताओं को मास्क लगाने एवं बगैर मास्क आने वालों को मास्क देने के निर्देश दिए. उन्होंने वहां मतदान अधिकारियों से सुगमता से मतदान करवाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा. वहीं एसपी मनीष त्रिपाठी ने संबंधित पुलिस अधिकारी को पुलिस जाप्ता को अलर्ट करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा खेतड़ी की जयसिंह राउमावि की बूथ संख्या 119 से लेकर 121 तक सभी बूथों को देखा और मतदाताओं से किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और सभी प्रकार की उचित व्यवस्थाओं से हो रहे हैं. वहां जिला निर्वाचन अधिकारी खान ने मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएलओ को सख्त निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाएं. विद्यालय भवन की सुंदरता को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी से भवन के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा व आरएसएस को ठहराया जिम्मेदार
खेतड़ी एसडीएम को जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने खेतड़ी एसडीएम को निरंतर राऊंड लेने के लिए कहा. वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्पेशल मोहल्ला के बूथ को देखा जहां सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके लिए संबंधित एसडीएम को फटकार लगाते हुए कोविड की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए. वहीं राजकीय बुनियादी उप्रावि एवं इंदिरा रसोई में बनाए गए बूथ को देखा जहां मतदाताओं की लंबी कतार मिली. वहां उन्होंने मतदाताओं से बात भी की.
पुलिस जाब्ते के साथ जिलाधिकारियों ने किया इंदिरा रसोई में सामूहिक भोजन
जिले के दोनों अधिकारी चिड़ावा के राजकीय जमनादास अडूकिया उमावि के बूथ को देखने पहुंचे, जहां मतदान अधिकारियों से मतदान प्रतिशत एवं बूथों पर लग रही लंबी कतार को सोशल डिस्टेंसिंग रखवाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए. वहीं उन्होंने चिड़ावा के डालमिया विद्यापीठ विद्या मंदिर के बूथ देखा. चिड़ावा की इंदिरा रसोई में खाने की क्वालिटी को चेक किया. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस जाब्ते के साथ इंदिरा रसोई में सामूहिक भोजन किया.
मताधिकार का उपयोग में वृद्ध भी नही रहे पीछे
जिले में 72 वर्षीय आमीना ने व्हील चेयर पर अपने पोते के साथ बूथ पर आकर मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में भूमिका निभाई. 55 वर्षीय गीता देवी, 63 वर्षीय जानकी देवी सहित 18 वर्षीय पिंकी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान बूथों के निरीक्षण में संबंधित क्षेत्र के एसडीएमए डिप्टी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.
खेतड़ी में सर्वाधिक मतदान दर्ज
जिले की आठ नगर पालिका में लगभग 80.07 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें बगड़ नगर पालिका में 82.01 प्रतिशत, चिड़ावा में 81.09 प्रतिशत, खेतड़ी में 85.09 प्रतिशत, मंडावा में 78.56 प्रतिशत, मुकुंदगढ़ में 78. 57 प्रतिशत, नवलगढ़ में 75.82 प्रतिशत, सूरजगढ़ में 81.29 प्रतिशत, उदयपुरवाटी में 83.12 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले की 8 नगरीय निकाय चुनाव में लगभग 80.07 प्रतिशत मतदान हुआ.