झुंझुनू. सांसद नरेंद्र खीचड़ ने बुधवार को अपने कार्यालय का उद्धाटन किया. सांसद ने रोड नंबर 1 स्थित जिला परिषद कार्यालय में अपना कार्यालय खोला गया है. जहां पर वो हर रोज क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे. नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी सांसदों को आदेश दिया गया था कि वो जिला परिषद में अपना कार्यालय खोलें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें. यह कार्यालय सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा.
अति शुभ मुहूर्त पर किया है कार्यालय का उद्घाटन
नरेंद्र खीचड़ ने अपने कार्यालय खोलने के समय के बारे में बताया कि यह अति शुभ समय है. एक तरफ देश में राम मंदिर की नींव रखी जा रही है, तो इससे अच्छा शुभ मुहूर्त क्या हो सकता है. इसलिए बुधवार को उन्होंने जिला परिषद कार्यालय में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया है. इस मौके पर सांसद ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुहूर्त के समय पर सवाल उठाने वाले कभी मंदिर के विरोधी थे. अब उन्होंने पलटी मार ली है.
पढ़ें: झुंझुनू : ग्राम सतर्कता समिति करेगी मनरेगा कार्यों की जांच, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
सांसद ने कहा कि एक तरफ तो ये लोग कहते हैं कि राम के नाम पर कभी भी कोई भी कार्य किया जाए तो वह शुभ होता है. दूसरी तरफ यह कहते हैं कि राम मंदिर के मुहूर्त का समय अभी शुभ नहीं था. इसलिए इस तरह की विरोधाभासी बातें करने वालों को जनता भी स्वीकार नहीं कर रही है.