झुंझुनू. जिले के सांसद नरेंद्र कुमार ने सोमवार को मलसीसर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक कोटे से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि एक माह पहले प्लांट स्वीकृत हो गया. फिर भी लचर व्यवस्था के चलते यहां काम शुरू नहीं हो पाया. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह सरकार कामकाज कर रही है, उससे लोगों को कैसे संभाला जा सकता है? सांसद ने कहा कि पैसे के अभाव में इस अस्पताल में कोई कमी न रहे. इस पर कस्बे के लोगों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी सहित विभिन्न समस्याएं बताई. जिस पर सांसद ने समस्या का निराकरण शीघ्र कराने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : कोरोना कंट्रोल के लिए राजस्थान में ज्यादा सख्ती की तैयारी...माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बढ़ेंगे, गांवों पर फोकस
उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार से पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. लेकिन यह ध्यान रखें कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ यहां संजीदगी से काम करें. सांसद ने भामाशाहों की ओर से कोविड काल में की जा रही मदद को लेकर उनका आभार व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर शुरू होने वाला है. इससे पहले सभी प्रकार की व्यवस्था की जानकारी लेने सांसद नरेंद्र कुमार यहां पहुंचे थे.