ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ी में तस्करी: 1 किलो से अधिक अफीम बरामद, जब्त गाड़ी में सवार दोनों आरोपी फरार

नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन की धड़पकड़ कार्रवारियों का दौर जारी है. इसी में नवलगढ़ पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की है. हांलाकि, कार में बैठे दोनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

नवलगढ़ पुलिस  अवैध मादक पदार्थ  क्राइम इन झुंझुनू  अफीम बरामद  झुंझुनू न्यूज  Jhunjhunu News  Poppy recovered  Crime in Jhunjhunu  Illegal drugs  Nawalgarh Police  Smuggler absconding
जब्त गाड़ी में सवार दोनों आरोपी फरार
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:16 PM IST

झुंझुनू. नवलगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने अफीम तस्करी का खुलासा किया है, जिसमें एक लग्जरी कार में से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं, कार में बैठे दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल, अफीम के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है.

घटना नवलगढ़ के गांव बिरोल की है. जहां गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक मारूती इग्निस गाड़ी खड़ी है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. सूचना पर नवलगढ़ पुलिस की टीम बिरोल गांव में राम सिंह फौजी के मकान के सामने पहुंची. जहां गाड़ी खड़ी दिखाई दी. इस दौरान पुलिस को देख गाड़ी में बैठे युवक मौके से भाग गए. पुलिस ने दोनों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों भाग निकले.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू: रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और घुमाने के बहाने ले जाकर नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या

कार में सवार दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने गाड़ी की रोशनी के कारण कर ली, जिसमें योगेश कुमार उर्फ रिंकू और लोकेश कुमार उर्फ बुलिया के तौर पर पहचान हुई है. फिलहाल, दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके साथ मौके पर अफीम के साथ मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ नियमित रूप से जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इस प्रकार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नवलगढ़ पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

झुंझुनू. नवलगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने अफीम तस्करी का खुलासा किया है, जिसमें एक लग्जरी कार में से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद की गई. वहीं, कार में बैठे दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल, अफीम के साथ कार को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है.

घटना नवलगढ़ के गांव बिरोल की है. जहां गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली की एक मारूती इग्निस गाड़ी खड़ी है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए हैं. सूचना पर नवलगढ़ पुलिस की टीम बिरोल गांव में राम सिंह फौजी के मकान के सामने पहुंची. जहां गाड़ी खड़ी दिखाई दी. इस दौरान पुलिस को देख गाड़ी में बैठे युवक मौके से भाग गए. पुलिस ने दोनों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण दोनों भाग निकले.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू: रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और घुमाने के बहाने ले जाकर नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या

कार में सवार दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने गाड़ी की रोशनी के कारण कर ली, जिसमें योगेश कुमार उर्फ रिंकू और लोकेश कुमार उर्फ बुलिया के तौर पर पहचान हुई है. फिलहाल, दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके साथ मौके पर अफीम के साथ मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ नियमित रूप से जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इस प्रकार कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नवलगढ़ पुलिस टीम को सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.