ETV Bharat / state

झुंझुनूंः कोरोना वायरस से निपटने के लिए विधायक ने ली बैठक, नवलगढ़ में बनाया कंट्रोल रूम - corona virus in rajasthan

झुंझुनूं के नवलगढ़ मेंं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उपखंड के आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक डॉ. शर्मा के आह्वान पर भामाशाह बाबूलाल खटीक ने कोरोना वायरस से राहत और बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रशासन को सौंपा.

कोरोना वायरस, नवलगढ़ में कोरोना का असर, झुंढुनू में कोरोना का असर, impact of corona in jhujhunu, impact of corona in navalgarh
कोरोना से बचाव के लिए नवलगढ़ में बनाया कंट्रोल रुम
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 5:27 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनूं). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॅाकडाउन की घोषणा की. जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उपखंड के आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक डॉ. शर्मा के आह्वान पर भामाशाह बाबूलाल खटीक ने कोरोना वायरस से राहत और बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रशासन को सौंपा.

कोरोना से बचाव के लिए नवलगढ़ में बनाया कंट्रोल रूम

बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि, इस महामारी को देखते हुए क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं और राहत सामग्री के लिए परेशान नहीं होने देंगे. कोरोना से निपटने के लिए विधायक कोष से सैनिटाइजर और मास्क खरीदने के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. नवलगढ़ में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन देने की व्यवस्था की गई है. बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने सरपंच, भामाशाहों और कार्यकर्त्ताओं से दूरभाष पर बात करके राहत सामग्री वितरण में सहयोग करने की बात कही. उन्होने आगे कहा कि, अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

कंट्रोल रूम में देनी होगी सूचना

विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए नवलगढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही बताया कि कंट्रोल रूम पर इस नंबर (01594-224154) से संपर्क किया जा सकेगा. कंट्रोल रुम में स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक स्थिति में खाद्य सामग्री के लिए संपर्क किया जा सकेगा.
भामाशाहों से की सहयोग करने की अपील

विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन किया गया है. लाॅकडाउन के चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए राहत सामग्री में सहयोग के लिए भामाशाहों से अपील की है, ताकि कोई भी भूखा ना सोए. इसके अलावा विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के कार्यकर्त्ताओं की ओर से भी बड़ी संख्या में राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए जाएंगे.

बैठक में एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, डीएसपी रामचंद्र मूंड, तहसीलदार कपिल कुमार, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, नायब तहसीलदार प्रियंका थोरी, पीएमओ डाॅ. नवल सैनी, डाॅ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, अनिल पारीक समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.

नवलगढ़ (झुंझुनूं). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॅाकडाउन की घोषणा की. जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने उपखंड के आला अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक डॉ. शर्मा के आह्वान पर भामाशाह बाबूलाल खटीक ने कोरोना वायरस से राहत और बचाव के पुख्ता इंतजाम करने के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रशासन को सौंपा.

कोरोना से बचाव के लिए नवलगढ़ में बनाया कंट्रोल रूम

बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि, इस महामारी को देखते हुए क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं और राहत सामग्री के लिए परेशान नहीं होने देंगे. कोरोना से निपटने के लिए विधायक कोष से सैनिटाइजर और मास्क खरीदने के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. नवलगढ़ में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन देने की व्यवस्था की गई है. बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने सरपंच, भामाशाहों और कार्यकर्त्ताओं से दूरभाष पर बात करके राहत सामग्री वितरण में सहयोग करने की बात कही. उन्होने आगे कहा कि, अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

कंट्रोल रूम में देनी होगी सूचना

विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए नवलगढ़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही बताया कि कंट्रोल रूम पर इस नंबर (01594-224154) से संपर्क किया जा सकेगा. कंट्रोल रुम में स्वास्थ्य सेवाओं और आवश्यक स्थिति में खाद्य सामग्री के लिए संपर्क किया जा सकेगा.
भामाशाहों से की सहयोग करने की अपील

विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन किया गया है. लाॅकडाउन के चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए राहत सामग्री में सहयोग के लिए भामाशाहों से अपील की है, ताकि कोई भी भूखा ना सोए. इसके अलावा विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के कार्यकर्त्ताओं की ओर से भी बड़ी संख्या में राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए जाएंगे.

बैठक में एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, डीएसपी रामचंद्र मूंड, तहसीलदार कपिल कुमार, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, नायब तहसीलदार प्रियंका थोरी, पीएमओ डाॅ. नवल सैनी, डाॅ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत, अनिल पारीक समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.