झुंझुनूं. मंडावा विधानसभा उपचुनाव के लिए बन रहे माहौल के बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शब्बीर हुसैन ने प्रेस वार्ता कर इस सीट पर उम्मीदवारी के लिए दावा ठोका है. शब्बीर हुसैन ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में अच्छी खासी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाता है और वो हमेशा कांग्रेस को वोट देते आए हैं. ऐसे में पार्टी को इस बार अल्पसंख्यक समाज को टिकट देनी चाहिए और इसके लिए वह खुद भी दावेदार हैं. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और उनका कोई विरोध भी नहीं है.
मंडावा विधानसभा के नुआ गांव निवासी कैप्टन अयूब खान झुंझुनूं लोकसभा सीट से सांसद और मंत्री भी रहे थे. मंडावा विधानसभा में जाट समाज के बाद सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय के मतदाता हैं. इसी कारण यहां से मुस्लिम समुदाय के प्रत्याशियों ने 25 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. भाजपा ने भी मुस्लिम समुदाय से सलीम तवर को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. मंडावा विधानसभा में लंबे समय से जाट समुदाय का ही वर्चस्व रहा है. यहां से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान जैसे नेता विधायक रहे हैं. मंडावा विधानसभा का उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा. दोनों ही पार्टियों से कई दावेदारों के नाम सामने आ सकते हैं.