झुंझुनू. मोबाइल की वजह से बच्चे केवल चिड़चिड़े ही नहीं, बल्कि इसकी लत के कारण खुदकुशी भी कर रहे हैं. मामला झुंझुनू शहर का है, जहां पर बुधवार (8 जुलाई) को 13 साल की एक बच्ची ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, खुदकुशी का कारण दोनों भाई-बहन में मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा था. उनके झगड़े के बाद उनकी मां ने दोनों के डांट लगा दी थी.
परिजनों ने मुताबिक मृतक खैरूनिशा के 10 साल के छोटे भाई के पास मोबाइल था, जिसे लेने के लिए वह जिद कर रही थी. लेकिन भाई ने मोबाइल नहीं दिया और आपस में झगड़ा करने लगे. इसी दौरान खैरूनिशा की मां ने लड़ाई करने पर दोनों को डांट दिया.
खैरूनिशा नाराज होकर अपने कमरे में चली गई. कुछ देर बाद देखा तो वह फांसी पर लटकी हुई मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.
यह भी पढ़ेंः अलवर : विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस घटना में परिजनों की मानें तो मृतका मानसिक रूप से बीमार थी. लेकिन यह माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं यह खुदकुशी केवल और केवल मोबाइल के कारण हुआ है.