ETV Bharat / state

झुंझुनू में 72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, गणतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रखने की दी नसीहत - राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग

झुंझुनू में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद वीरांगनाओं को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान गर्ग ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और वीरांगनाओं को सलाम किया.

झुंझुनू की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan, 72वां गणतंत्र दिवस
72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:14 PM IST

झुंझुनू. 72वां गणतंत्र दिवस समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. जिसमें तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा स्वतंत्र प्रभार, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही राज्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

तीन शहीद वीरांगनाओं को दिया सम्मान, सर्वाधिक सैनिक भागीदारी के लिए जिले की माताओं को किया प्रणाम

जिला स्तरीय समारोह पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद वीरांगना सुनीता देवी, किरण खावड़ा और मंजू देवी को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इसी के साथ जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी और राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और वीरांगनाओं को सलाम किया.

72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

इस दौरान उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले की माताओं में अपने लाड़ले बेटों को भारतीय सेना में भेजने का जो जज्बा हैं, वो काबिले तारिफ है. भारतीय सेना में जिले को सर्वाधिक सैनिकों की भागीदारी का गौरव प्राप्त है. भारतीय सेना में जिले के सैनिकों ने सर्वाधिक सेवा दी हैं, प्रत्येक युद्ध और ऑपरेशन में झुंझुनू के जाबाज सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने साहस को दिखाते हुए अनेक क्रीतिमान स्थापित किए हैं. इसके साथ ही यहां के स्वतंत्रता सैनानियों ने भी स्वाधीनता संग्राम में आगे बढ़-चढकर भाग लिया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. अन्य जिलों को भी झुंझुनू जिले से सबक लेना चाहिए.

गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यमंत्री ने किया किसान आंदोलन का जिक्र

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि झुंझुनू देश सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं, हर क्षेत्र में जिले के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र की सार्थकता तभी सिद्व होगी, जब हम सब मिलकर गणतंत्र को सुरक्षित रख सकेंगे. उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार से इस मसले में संवेदनशीलता बरतने की अपील. उन्होंने महापुरूषों, शहीदों और स्वतंत्रता सैनानियों को भी नमन किया. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें- आरपीएससी अध्यक्ष से मिलकर भूतपूर्व सैनिकों के रोके गए परिणाम जारी करने की दोहराई मांग

समारोह में समस्त जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग

इस दौरान जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया.

झुंझुनू. 72वां गणतंत्र दिवस समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया. जिसमें तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा स्वतंत्र प्रभार, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही राज्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

तीन शहीद वीरांगनाओं को दिया सम्मान, सर्वाधिक सैनिक भागीदारी के लिए जिले की माताओं को किया प्रणाम

जिला स्तरीय समारोह पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहीद वीरांगना सुनीता देवी, किरण खावड़ा और मंजू देवी को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इसी के साथ जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी और राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और वीरांगनाओं को सलाम किया.

72वें गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

इस दौरान उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले की माताओं में अपने लाड़ले बेटों को भारतीय सेना में भेजने का जो जज्बा हैं, वो काबिले तारिफ है. भारतीय सेना में जिले को सर्वाधिक सैनिकों की भागीदारी का गौरव प्राप्त है. भारतीय सेना में जिले के सैनिकों ने सर्वाधिक सेवा दी हैं, प्रत्येक युद्ध और ऑपरेशन में झुंझुनू के जाबाज सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने साहस को दिखाते हुए अनेक क्रीतिमान स्थापित किए हैं. इसके साथ ही यहां के स्वतंत्रता सैनानियों ने भी स्वाधीनता संग्राम में आगे बढ़-चढकर भाग लिया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. अन्य जिलों को भी झुंझुनू जिले से सबक लेना चाहिए.

गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यमंत्री ने किया किसान आंदोलन का जिक्र

राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि झुंझुनू देश सेवा के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं, हर क्षेत्र में जिले के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र की सार्थकता तभी सिद्व होगी, जब हम सब मिलकर गणतंत्र को सुरक्षित रख सकेंगे. उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए केन्द्र सरकार से इस मसले में संवेदनशीलता बरतने की अपील. उन्होंने महापुरूषों, शहीदों और स्वतंत्रता सैनानियों को भी नमन किया. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें- आरपीएससी अध्यक्ष से मिलकर भूतपूर्व सैनिकों के रोके गए परिणाम जारी करने की दोहराई मांग

समारोह में समस्त जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग

इस दौरान जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, नगर परिषद सभापति नगमा बानो, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.