सिंघाना (झुंझुनूं). थली के पास सिंघाना से बुहाना जा रही सवारियों से भरी मिनी बस का पीछे का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट (Mini bus overturned due to tyre burst in Jhunjhunu) गई. बस पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया. हादसे में दो महिलाओं सहित चार जने घायल हाे गए.
सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे. बस में सवार यात्रियों को बाहर निकलवाया गया. हादसे में बस परिचालक मुकेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया गया. हादसे में घायल डूमोली निवासी होशियार सिंह मेघवाल ने बताया कि वह और उसकी पत्नी बिमला सतनाली रिश्तेदारी में जाने के लिए मिनी बस में सवार हुए थे. थली के पास अचानक मिनी बस का पीछे का टायर फट गया. बस अनियंत्रित होकर पलटी मार गई. बस में सवार यात्रियों में हड़कप मच गया.
पढ़ें: Road Accident in Tonk: अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत...2 घायल
मिनी बस परिचालक मुकेश कुमार(30) पुत्र धाेलाराम हमीरवास के हादसे में सिर में गंभीर चोट आई. चारों घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन से सिंघाना सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार सैनी की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर परिचालक मुकेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण झुंझुनूं रैफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई.