झुंझुनू. जिले में ऑक्सीजन की कमी से जूझते जिलेवासी के लिए एक अच्छी खबर है. जहां कोरोना की मार झेल रहे जनता के लिए प्रवासी आगे आए है. प्रवासी अब हर दिन सूरत से ऑक्सीजन गैस के 150 सिलेंडर भेजेंगे.
सूरत निवासी कैलाश हकीम ने बताया कि हमारे सूरत के संगठन हर दिन 150 ऑक्सीजन सिलेंडर झुंझुनू भेजेंगे. उन्होंने बताया कि मेरा गांव मलसीसर है, ऐसे में मलसीसर के लिए वे 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू करेंगे. इसके लिए सामग्री से भरा ट्रक झुंझुनू पहुंचा.
पढ़ेंः अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी
संतोष हकीम ने बताया कि इस मिट्टी में जन्मे है. अब्दुल बासित संकट में है, तो हमारा फर्ज बनता है कि हमारे माटी का कर्ज चुकाए. इस महामारी में कोई बेटा अपनी मां से अलग नहीं हो, इसके लिए सूरत के संगठनों की कोशिश है कि झुंझुनू में दवा और ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए, इसकी पूरी कोशिश करेंगे.