ETV Bharat / state

मिलिए पर्यावरण प्रेमी मुन्नी देवी से जो करती है पेड़-पौधों से बच्चों की तरह प्रेम - special news

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में रहने वाली मुन्नी देवी मानों अपनी जीवन प्रकृति को समर्पित कर चुकी हो. भले ही मुन्नी देवी चाहे साक्षर नहीं हो, लेकिन फिर भी समाज को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक कर रही है.

jhunjhunu news in hindi, झुंझुनू जिले की खबर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:00 PM IST

चिड़ावा/झुंझुनूं. कहते है कि जब किसी कार्य को करने की लगन हो तो साधनों के अभाव भी उसके हौसलों को नहीं तोड़ पाता है. ये कहावत मुन्नी देवी पर सटीक बैठती है. पानी की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी पेड़-पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है. पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए नियमित रोजना एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुन्नी देवी मटके से पानी लेकर आती है और पेड़ों में पानी डालती है.

मिलिए! पर्यावरण प्रेमी मुन्नी देवी से जिन्हें बच्चों की तरह प्रेम है पेड़-पौधों

ये भी पढ़ें:32 कश्मीरी लड़कियों का सहारा बना युवक, सुरक्षित पहुंचाया उनके घर

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में रहने वाली एक गृहणी महिला मुन्नी देवी चाहे साक्षर नहीं हो, लेकिन फिर भी समाज को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक कर रही है. समाज को पिछले पांच साल से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दे रही है. मुन्नी देवी को अपने बच्चों की तरह ही पेड़-पौधों से लगाव है तथा स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है. गांव के जोहड़ में बने शिव मंदिर में करीब 50 से 60 पौधों को नियमित तौर पर देखभाल करना अब मुन्नी देवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. इस जोहड़ की अब तस्वीर भी बदल गई और अब पेड़ों से हराभरा जोहड़ नजर आ रहा है.

पिछले पांच साल से पेड़-पौधों की कर रही है देखभाल:

ईटीवी भारत की टीम जब गांव सेहीकलां पहुंची तो देखा कि मुन्नी देवी अपने घर से जोकि जोहड़ के मंदिर से एक किलोमीटर दूर है, वहां से पानी लाकर पेड़-पौधों में डाल रही थी. इस जिम्मेदारी वे स्वेच्छा से निभा रही है. घर की देखभाल की जिम्मेदारी के साथ –साथ समाज में योगदान देने की इच्छा शक्ति सच में काबिले तारीफ है और प्रेरणादायक भी है. गांव की ये एकमात्र महिला है, जिन्होंने ये बीड़ा उठा रखा है.

जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है:

कहते है कि जब किसी कार्य को करने की लगन हो तो साधनों के अभाव भी उसके हौसलों को नहीं तोड़ पाता है. ये कहावत मुन्नी देवी पर सटीक बैठती है. पानी की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी पेड़-पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है. पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए नियमित रोजना एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुन्नी देवी मटके से पानी लेकर आती है और पेड़ों में पानी डालती है.

मुन्नी देवी खेती से अपना गुजर-बसर कर रही है:

ये दिनचर्या का हिस्सा भी बन गया है. मुन्नी देवी के पति प्रताप सिंह गोदारा का तीन साल पहले देहांत हो गया, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी भी मुन्नी देवी के ऊपर ही आ गई. मुन्नी देवी के दो बेटे अमित और विकास है. अमित विकलांग है तो विकास मजूदरी करता है. मुन्नी देवी खेती से अपना जीवन गुजर बसर कर रही है. घर और समाज की जिम्मेदारी दोनों निभा रही है. ये गांव में एक मात्र ही उदाहरण है, जोकि स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है. मुन्नी देवी के पर्यावरण प्रेम देखकर लगता है कि उन्होंने पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.

15 अगस्त के मौके पर मिल चुका है सम्मान

पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा ने बताया कि मुन्नी देवी को इस बार 15 अगस्त पर उनके पर्यावरण के प्रति कार्यो को देखते हुए सरकारी स्कूल में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया. इन्होंने कहा कि मुन्नी देवी गांव की अन्य महिलाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण साबित हो रही है कि हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
मुन्नी देवी एक छोटे से गांव में जिस प्रकार से स्वेच्छा से पर्यावरण के लिए कार्य कर रही है, वो न केवल काबिले तारीफ बल्कि प्रेरणादायक भी है.

चिड़ावा/झुंझुनूं. कहते है कि जब किसी कार्य को करने की लगन हो तो साधनों के अभाव भी उसके हौसलों को नहीं तोड़ पाता है. ये कहावत मुन्नी देवी पर सटीक बैठती है. पानी की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी पेड़-पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है. पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए नियमित रोजना एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुन्नी देवी मटके से पानी लेकर आती है और पेड़ों में पानी डालती है.

मिलिए! पर्यावरण प्रेमी मुन्नी देवी से जिन्हें बच्चों की तरह प्रेम है पेड़-पौधों

ये भी पढ़ें:32 कश्मीरी लड़कियों का सहारा बना युवक, सुरक्षित पहुंचाया उनके घर

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में रहने वाली एक गृहणी महिला मुन्नी देवी चाहे साक्षर नहीं हो, लेकिन फिर भी समाज को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक कर रही है. समाज को पिछले पांच साल से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दे रही है. मुन्नी देवी को अपने बच्चों की तरह ही पेड़-पौधों से लगाव है तथा स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है. गांव के जोहड़ में बने शिव मंदिर में करीब 50 से 60 पौधों को नियमित तौर पर देखभाल करना अब मुन्नी देवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. इस जोहड़ की अब तस्वीर भी बदल गई और अब पेड़ों से हराभरा जोहड़ नजर आ रहा है.

पिछले पांच साल से पेड़-पौधों की कर रही है देखभाल:

ईटीवी भारत की टीम जब गांव सेहीकलां पहुंची तो देखा कि मुन्नी देवी अपने घर से जोकि जोहड़ के मंदिर से एक किलोमीटर दूर है, वहां से पानी लाकर पेड़-पौधों में डाल रही थी. इस जिम्मेदारी वे स्वेच्छा से निभा रही है. घर की देखभाल की जिम्मेदारी के साथ –साथ समाज में योगदान देने की इच्छा शक्ति सच में काबिले तारीफ है और प्रेरणादायक भी है. गांव की ये एकमात्र महिला है, जिन्होंने ये बीड़ा उठा रखा है.

जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है:

कहते है कि जब किसी कार्य को करने की लगन हो तो साधनों के अभाव भी उसके हौसलों को नहीं तोड़ पाता है. ये कहावत मुन्नी देवी पर सटीक बैठती है. पानी की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी पेड़-पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है. पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए नियमित रोजना एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुन्नी देवी मटके से पानी लेकर आती है और पेड़ों में पानी डालती है.

मुन्नी देवी खेती से अपना गुजर-बसर कर रही है:

ये दिनचर्या का हिस्सा भी बन गया है. मुन्नी देवी के पति प्रताप सिंह गोदारा का तीन साल पहले देहांत हो गया, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी भी मुन्नी देवी के ऊपर ही आ गई. मुन्नी देवी के दो बेटे अमित और विकास है. अमित विकलांग है तो विकास मजूदरी करता है. मुन्नी देवी खेती से अपना जीवन गुजर बसर कर रही है. घर और समाज की जिम्मेदारी दोनों निभा रही है. ये गांव में एक मात्र ही उदाहरण है, जोकि स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है. मुन्नी देवी के पर्यावरण प्रेम देखकर लगता है कि उन्होंने पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.

15 अगस्त के मौके पर मिल चुका है सम्मान

पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा ने बताया कि मुन्नी देवी को इस बार 15 अगस्त पर उनके पर्यावरण के प्रति कार्यो को देखते हुए सरकारी स्कूल में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया. इन्होंने कहा कि मुन्नी देवी गांव की अन्य महिलाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण साबित हो रही है कि हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
मुन्नी देवी एक छोटे से गांव में जिस प्रकार से स्वेच्छा से पर्यावरण के लिए कार्य कर रही है, वो न केवल काबिले तारीफ बल्कि प्रेरणादायक भी है.

Intro:पर्यावरण प्रेमी मुन्नीदेवी, जिन्हें है पेड़-पौधों से बेहद लगाव
पिछले पांच साल से बच्चों की तरह देखभाल कर रही है पेड़-पौधों को
गांव सेहीकलां की एकमात्र गृहणी महिला ने उठा रखा है पर्यावरण का बीड़ा
चिड़ावा (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक सेहीकलां गांव की एक गृहणी महिला मुन्नी देवी चाहे साक्षर नहीं हो, लेकिन फिर भी समाज को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक कर रही है तथा समाज को पिछले पांच साल से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दे रही है। मुन्नी देवी को अपने बच्चों की तरह ही पेड़-पौधों से लगाव है तथा स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है। गांव के जोहड़ में बने शिव मंदिर में करीब 50 से 60 पौधों को नियमित तौर पर देखभाल करना अब मुन्नी देवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इस जोहड़ की अब तस्वीर भी बदल गई और अब पेड़ों से हराभरा जोहड़ नजर आ रहा है। Body:पर्यावरण प्रेमी मुन्नीदेवी, जिन्हें है पेड़-पौधों से बेहद लगाव
पिछले पांच साल से बच्चों की तरह देखभाल कर रही है पेड़-पौधों को
गांव सेहीकलां की एकमात्र गृहणी महिला ने उठा रखा है पर्यावरण का बीड़ा
चिड़ावा (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक सेहीकलां गांव की एक गृहणी महिला मुन्नी देवी चाहे साक्षर नहीं हो, लेकिन फिर भी समाज को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक कर रही है तथा समाज को पिछले पांच साल से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दे रही है। मुन्नी देवी को अपने बच्चों की तरह ही पेड़-पौधों से लगाव है तथा स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है। गांव के जोहड़ में बने शिव मंदिर में करीब 50 से 60 पौधों को नियमित तौर पर देखभाल करना अब मुन्नी देवी की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इस जोहड़ की अब तस्वीर भी बदल गई और अब पेड़ों से हराभरा जोहड़ नजर आ रहा है।

ईटीवी की टीम जब गांव सेहीकलां पहुंची तो देखा कि मुन्नी देवी अपने घर से जोकि जोहड़ के मंदिर से एक किलोमीटर दूर है, वहां से पानी लाकर पेड़-पौधों में डालती है। इस जिम्मेदारी वे स्वेच्छा से निभा रही है। घर की देखभाल की जिम्मेदारी के साथ –साथ समाज में योगदान देने की इच्छा शक्ति सच में काबिले तारीफ है और प्ररेणादायक भी है। गांव की ये एकमात्र महिला है, जिन्होंने ये बीड़ा उठा रखा है।

कहते है कि जब किसी कार्य को करने की लगन हो तो साधनो के अभाव भी उसके हौसलों को नहीं तोड़ पाता है। ये कहावत मुन्नी देवी पर सटीक बैठती है। पानी की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी पेड़-पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी बेखूबी से मुन्नी देवी निभा रही है। पेड़-पौधों में पानी डालने के लिए नियमित रोजना एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुन्नी देवी मटके से पानी लेकर आती है और पेड़ों में पानी डालती है। ये दिनचर्या का हिस्सा भी बन गया है। मुन्नी देवी के पति प्रताप सिंह गोदारा का तीन साल पहले देहांत हो गया। जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी भी मुन्नी देवी के ऊपर ही आ गई। मुन्नी देवी के दो बेटे अमित एवं विकास है। अमित विकलांग है तो विकास मजूदरी करता है। मुन्नी देवी खेती से अपना जीवन गुजर बसर कर रही है। तथा घर एवं समाज की जिम्मेदारी दोनों निभा रही है। ये गांव में एक मात्र ही उदाहरण है, जोकि स्वेच्छा से पेड़-पौधों की देखभाल कर रही है। मुन्नी देवी के पर्यावरण प्रेम देखकर लगता है कि उन्होंने पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा ने बताया कि मुन्नी देवी को इस बार 15 अगस्त पर उनके पर्यावरण के प्रति कार्यो को देखते हुए सरकारी स्कूल में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। इन्होंने कहां कि मुन्नी देवी गांव की अन्य महिलाओं के लिए एक अच्छा उदाहरण साबित हो रही है कि हमे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अपनी भाग्यदारी सुनिश्चित करनी होगी।
मुन्नी देवी एक छोटे से गांव में जिस प्रकार से स्वेच्छा से पर्यावरण के लिए कार्य कर रही है, वो न केवल काबिले तारीफ ब्लकि प्ररेणादायक भी है।
बाइट 01- मुन्नी देवी।
बाइट 02- विमला देवी।
बाइट 03- जगदीश बड़सरा, पूर्व सरपंच सेहीकलां।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.