ETV Bharat / state

देसी कट्टा लेकर ससुराल पहुंचा दामाद, पत्नी से अनबन होने पर दागी गोली, सास जख्मी - Mother in law shot in Jhunjhunu

झुंझुनू के मलसीसर क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी सास पर (Shot mother in law shot in Jhunjhunu) गोली चला दी. इस घटना में सास गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Police arrested accused) लिया है.

Shot mother in law shot in Jhunjhunu
Shot mother in law shot in Jhunjhunu
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 11:42 AM IST

झुंझुनू. जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के जीत की ढाणी में पत्नी से विवाद के बीच (Mother in law shot in Jhunjhunu) आक्रोशित पति ने देसी कट्टे से फॉयरिंग कर दी. जिसमें आरोपी की सास जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए (Accused angry with wife) गए हैं. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बिसाऊ थाना इलाके के पातुसर निवासी 34 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शिवलाल जाट है. पुलिस के मुताबिक फॉयरिंग की घटना जीत की ढाणी निवासी महावीर जाट के घर हुई. पूछताछ में सामने आया है कि पातुसर निवासी अनिल कुमार बाइक से अपने ससुराल जीत की ढाणी आया था. उसकी अपनी पत्नी नीलम से अनबन चल रही थी. इस कारण नीलम ससुराल नहीं जा रही थी. इससे अनिल नाराज था और वह हथियार लेकर अपने ससुराल आया था.

इसे भी पढ़ें - गारमेंट व्यापारी को पार्टी के नाम पर बुलाया घर, बोरे में बंद कर डंडों से पीटा, लूटे लाखों

इस बीच पत्नी से उसकी कहासुनी हुई. इस दौरान उसने पत्नी पर गोली चला दी. वहीं, बीच बचाव के लिए आई सास सुभिता देवी के गले के पास छर्रा लगने से वो जख्मी हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस जीत की ढाणी पहुंची और अनिल कुमार को दबोच लिया. उसके पास एक देसी कट्टा, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और चाकू मिला. घायल सुभिता देवी को जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस संबंध में पुलिस ने सुभिता देवी के पर्चा बयान के आधार पर धनूरी पुलिस थाने में अनिल के खिलाफ जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच मलसीसर थानाधिकारी गोपालसिंह थालौर कर रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो अनिल घर के कोने में हाथ में पिस्टल लिए खड़ा था. थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को धमकी दी कि उसके नजदीक कोई आया तो गोली मार देगा. समझाने के बाद युवक शांत हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी कट्टा, पिस्टल और धारदार चाकू मय जिंदा कारतूस जब्त किए. पुलिस ने युवक आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उसके खिलाफ कोई मामला नहीं मिला. अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि युवक के पास ये हथियार कहां से आए.

पत्नी से नाराज था आरोपी: पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अनिल की उसकी पत्नी नीलम से तीन साल से अनबन चल रही है. उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज हो चुका है. इस साल जनवरी में आपस में समझौता हो गया था. इसके बाद कुछ दिन के लिए नीलम मायके चली गई थी और उसके बाद से वह ससुराल नहीं जा रही थी. अनिल के पिता का निधन हो चुका है और अपनी बुजूर्ग मां के पास रहता है. पत्नी को वह लेने के लिए कई बार आ चुका था, लेकिन अनबन के चलते पत्नी नहीं जा रही थी. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी.

अनिल को ऐसा लग रहा था कि उसका रिश्तेदार भी सपोर्ट कर रहा है. इसी के चलते आरोपी अनिल उस रिश्तेदार रास्ते से हटाने के लिए आया, लेकिन वह नहीं मिला तो वह पत्नी को साथ चलने की जिद करने लगा, पत्नी के मना करने पर उसने फॉयरिंग कर दी.

झुंझुनू. जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र के जीत की ढाणी में पत्नी से विवाद के बीच (Mother in law shot in Jhunjhunu) आक्रोशित पति ने देसी कट्टे से फॉयरिंग कर दी. जिसमें आरोपी की सास जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए (Accused angry with wife) गए हैं. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

थाना अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बिसाऊ थाना इलाके के पातुसर निवासी 34 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शिवलाल जाट है. पुलिस के मुताबिक फॉयरिंग की घटना जीत की ढाणी निवासी महावीर जाट के घर हुई. पूछताछ में सामने आया है कि पातुसर निवासी अनिल कुमार बाइक से अपने ससुराल जीत की ढाणी आया था. उसकी अपनी पत्नी नीलम से अनबन चल रही थी. इस कारण नीलम ससुराल नहीं जा रही थी. इससे अनिल नाराज था और वह हथियार लेकर अपने ससुराल आया था.

इसे भी पढ़ें - गारमेंट व्यापारी को पार्टी के नाम पर बुलाया घर, बोरे में बंद कर डंडों से पीटा, लूटे लाखों

इस बीच पत्नी से उसकी कहासुनी हुई. इस दौरान उसने पत्नी पर गोली चला दी. वहीं, बीच बचाव के लिए आई सास सुभिता देवी के गले के पास छर्रा लगने से वो जख्मी हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस जीत की ढाणी पहुंची और अनिल कुमार को दबोच लिया. उसके पास एक देसी कट्टा, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और चाकू मिला. घायल सुभिता देवी को जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस संबंध में पुलिस ने सुभिता देवी के पर्चा बयान के आधार पर धनूरी पुलिस थाने में अनिल के खिलाफ जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच मलसीसर थानाधिकारी गोपालसिंह थालौर कर रहे हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो अनिल घर के कोने में हाथ में पिस्टल लिए खड़ा था. थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को धमकी दी कि उसके नजदीक कोई आया तो गोली मार देगा. समझाने के बाद युवक शांत हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी कट्टा, पिस्टल और धारदार चाकू मय जिंदा कारतूस जब्त किए. पुलिस ने युवक आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उसके खिलाफ कोई मामला नहीं मिला. अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि युवक के पास ये हथियार कहां से आए.

पत्नी से नाराज था आरोपी: पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अनिल की उसकी पत्नी नीलम से तीन साल से अनबन चल रही है. उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज हो चुका है. इस साल जनवरी में आपस में समझौता हो गया था. इसके बाद कुछ दिन के लिए नीलम मायके चली गई थी और उसके बाद से वह ससुराल नहीं जा रही थी. अनिल के पिता का निधन हो चुका है और अपनी बुजूर्ग मां के पास रहता है. पत्नी को वह लेने के लिए कई बार आ चुका था, लेकिन अनबन के चलते पत्नी नहीं जा रही थी. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी.

अनिल को ऐसा लग रहा था कि उसका रिश्तेदार भी सपोर्ट कर रहा है. इसी के चलते आरोपी अनिल उस रिश्तेदार रास्ते से हटाने के लिए आया, लेकिन वह नहीं मिला तो वह पत्नी को साथ चलने की जिद करने लगा, पत्नी के मना करने पर उसने फॉयरिंग कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.