खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी नगर के आवासीय क्वार्टर (Khetri residential quarter incident) में मंगलवार को किसी बात को लेकर एक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पति ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह की कोशिश (suicide attempt by setting fire) की. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया. वहीं, स्थानियों की मदद से उसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के केसीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गंभीर हालत को देखते हुए उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंघाना निवासी कृष्ण कुमार (50) केसीसी के आवासीय क्वार्टर में अपनी पत्नी के साथ रहता है. बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद नाराज पति ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर के बाद उसने आत्मदाह की कोशिश (husband tried to commit suicide) की. इस दौरान घर में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए.
वहीं, पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि 13 साल पहले उसका विवाह कृष्ण कुमार से हुआ था. पिछले काफी दिनों से वह उसके चरित्र पर शक करता था. जिसको लेकर आए दिन उनके बीच विवाव की स्थिति बनी रहती थी. सोमवार रात को भी कृष्ण ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की धमकी दी थी. उसने बताया कि उसका पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे झगड़ा करता था. जिससे परेशान होकर वह मंगलवार को खेतड़ी नगर थाने गई थी, तभी उसने खुद को आग लगा ली.