झुंझुनू. 100 किलोमीटर तक साइकिल चलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इस दौरान यदि सिर पर फुटबॉल हो तो यही लगेगा कि यह सिर से चिपकी हुई है. जी हां सेना के रिटायर्ड सूबेदार मेजर आजाद सिंह के लिए लोग यही कहते हैं कि फुटबॉल तो इनके सिर पर चिपकी रहती है. आजाद सिंह देश के लिए कई तरह के रिकॉर्ड बना चुके है.
रिटायर्ड मेजर अब कोरोना के दौर में कमान संभाली है. लोगों को जागरूक कर रहे है. मेजर ने सारे लोगों से कहा है कि वह भी लॉकडाउन के वक्त अपने-अपने घरों ने ऐसे लोग डाउन के समय में अपील की है कि आप भी घरों में रहे. उन्होंने कहा है कि जय हिंद, जय हो, घर में रहो.
खास बात यह है कि उन्होंने यह अपील भी साइकिल चलाते हुए अपने सिर पर गिलास और उसके ऊपर फुटबॉल रखकर अपने ही घर में रहकर की है. मेजर आजाद सिंह कहना है कि आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं बस केवल आपको सरकार के निर्देशों का पालन करना है.
आजाद सिंह के नाम है कई रिकॉर्ड
बड़गांव निवासी आजाद सिंह ने गत योग दिवस पर ही सुबह 5 बजे से 9 बजे तक सिर पर फुटबॉल रखकर 4 घंटे प्राणायाम का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले आजाद सिंह ने 103 किलोमीटर तक सिर पर बोतल रखकर साइकिल चला कर रिकॉर्ड बनाया था. उनका यह कारनामा लिम्का बुक, एशिया बुक और इंडिया बुक में दर्ज हुआ था. इसके बाद उन्होंने 45 किलोमीटर तक सड़क पर फुटबॉल रखकर पैदल चलने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. गिनीज बुक में दर्ज इस रिकॉर्ड के अलावा सर पर फुटबॉल रखकर सो मीटर की सबसे तेज दौड़ का रिकॉर्ड भी इनके ही नाम है.