झुंझुनू. जिले के परिवहन अधिकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. उनकी ओर से कोरोना वायरस पर गाया हुआ गाना जमकर पसंद किया जा रहा है. जिसमें वे धर्म-जाति का बंधन तोड़कर कोरोना के खिलाफ लड़ने का आह्वान कर रहे हैं.
जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ का कोरोना वायरस पर गाया गाना 'जीत के लिए सबसे पहले इंडिया की तरफ से ही दरवाजे खुलेंगे' लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो में कोरोना वायरस के लिए सरकार द्वारा जारी एडवायजरी, सरकार के इस क्षेत्र में किए गए कार्यों सहित कोरोना वॉरियर्स का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ें. कोरोना से उत्पन्न बेरोजगारी की मार से उबारेगी मनरेगा, शुरू हुई 'अपना खेत, अपना काम' योजना
डीटीओ ने बताया कि उनको यह प्रेरणा उनके दोस्तों से मिली है. उन्होंने वर्तमान हालात को देखते हुए कोरोना को ही सब्जेक्ट चुना है. उन्होंने बताया कि वे कोई बड़े गायक नहीं हैं, लेकिन उन्हें गायकी का शौक है. यह वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है.
कोरोना से लड़ने में मिल रही है मदद
इस अवसर पर डीटीओ ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वैसे तो वह बचपन से ही गाने का शौक रखते हैं, लेकिन इस समय जो देश में हालात हैं, उसको देखते हुए कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाना जरूरी है. इसलिए उन्होंने यह सब्जेक्ट सेलेक्ट करते हुए इसके ऊपर गाना गाया है. जागिड़ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके गाए हुए गाने को लाइक किया जा रहा है और कहीं ना कहीं इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिल रही है.