झुंझुनूं. हरियाणा सीमा से सटे खेतड़ी उपखंड के किशनपुरा गांव में दो समुदायों में खूनी संघर्ष हो गया है. जिसमें महिलाओं सहित 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया. खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल के डॉक्टर विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि किशनपुरा गांव से लहूलुहान कुछ महिलाओं और पुरुषों से भरी गाड़ी आई. इसके बाद आई दूसरी गाड़ी में भी उसी तरह से लहूलुहान लोग आए. सभी के सर में गंभीर चोटें आई हुई हैं. घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर कैलाश शर्मा भी मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली.
प्रथम दृष्टया मिली सूचना के अनुसार किशनपुरा ग्राम में दो समाज के लोगों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और उसके बाद जमकर तलवारें और बरछी चली. इस संबंध में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का सामने आया है. अस्पताल में रिकॉर्ड के अनुसार इस खूनी संघर्ष में 60 वर्षीय नेतराम और दुर्गा देवी 25 वर्षीय, 24 वर्षीय सरिता, 32 वर्षीय महेश , 28 वर्षीय शशिकांत ,27 वर्षीय पूजा , 36 वर्षीय मनरूप, 45 वर्षीय रामचंद्र, 42 वर्षीय महेश, 24 वर्षीय लालसिंह, 22 वर्षीय राजपाल गंभीर घायल हुए है.