मंडावा (झुंझुनू) निर्वाचन विभाग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का प्रयास करता रहता है और ऐसे में विधानसभा उपचुनाव में इस बार दिव्यांगता के विभिन्न श्रेणियों के कुल 2081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग प्रशासन की सहायता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं के लिए मतदान दिवस को 15 वाहनों की व्यवस्था की गई है. वाहन में नियुक्त कार्मिक दिव्यांगजनों को घर से मतदान केंद्र तक ले जाने और वापस घर पहुंचाने का कार्य करेंगे. वाहनों की पहचान हेतु उनके ऊपर दिव्यांग सहायता वाहन का पंपलेट चस्पा किया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्थान में सरकार अस्थिर, BJP के हक में होंगे उपचुनाव परिणाम : अर्जुन राम मेघवाल
सहायक भी रहेंगे उपलब्ध
विधानसभा उपचुनाव में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान में सहायता हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो सहायकों (कुल 259 मतदान केंद्रों पर 518 सहायक) की नियुक्ति की गई है. बता दें कि उक्त सहायकों को पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा, मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु चिन्हित 65 मतदान केंद्रों (जहां 5 से अधिक दिव्यांग मतदाता है) पर मतदान दिवस से 1 दिन पूर्व से मतदान समाप्ति तक व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जाएगी.