चिड़ावा (झुंझुनू). जिले में गत दिनों हुई ज्वैलर्स जितिन सोनी के साथ लूटपाट और हत्या का मामला आने के बाद स्वर्णकार समाज में आक्रोश पनप रहा है. इसे लेकर स्वर्णकार समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया और झुंझुनू के लिए कूच किया. जहां ये लोग कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्वर्णकार समाज के लोगों का कहना है कि मंदी के कारण वैसी भी व्यापारी परेशान है और ऐसे में व्यापारी के साथ लूटपाट की घटनाएं सरकार की लापरवाही को इंगित करता है. वहीं इन लोगों सरकार से मांग है कि व्यापारी जितिन सोनी के परिवार को आर्थिक मदद दे.
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सूरतमल सोनी ने बताया कि झुंझुनू के जेवरात व्यापारी जितिन सोनी के साथ लूट की वारदात हुई थी. जिसमें अभी तक मुख्य आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है. स्वर्णकार समाज की मांग है कि राज्य सरकार जितिन सोनी के परिवार को आर्थिक सहायता दे. साथ ही जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही स्वर्णकार समाज ने मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो
वहीं स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने गहलोत सरकार को नकारा बताते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज के सभी लोग आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि एक तरफ स्वर्णकार समाज मंदी की मार झेल रहा है. दूसरी तरफ लूट जैसी वारदातें हो रही हैं. जिससे स्वर्णकार समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार है और गहलोत सरकार लूट समेत अन्य वारदातों को रोकने में नाकाम हो रही है. अगर गहलोत सरकार से सुरक्षा और कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं आज स्वर्णकार समाज झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगा. इसके लिए चिड़ावा से भी स्वर्णकार समाज झुंझुनू के लिए रवाना हुआ है.