झुंझुनू. पुलिस ने प्रदेश के टाॅप-25 अपराधियों में शुमार और 10 हजार रूपए की इनामी बदमाश संदीप उर्फ पिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा और वृताधिकारी लोकेन्द्र दादरवाल के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
आरोपी संदीप उर्फ पिंटू मोबाइल का उपयोग नहीं करता था और बार-बार अपने रहने के ठिकाने बदल लेता था. इसलिए लंबे समय से पकड़ में नहीं आ रहा था. लिहाजा टीम का गठन कर एक सप्ताह से दिल्ली में डेरा डालकर गिरफ्तार किया गया. जिसमें कांस्टेबल जितेन्द्र की अहम भूमिका रही. एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी संदीप उर्फ पिंटू खुद कई राजनीतिक दलों का नेता बताता था. कई बाॅलीवुड सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के साथ अपने संबंध बताकर लोगों को ठगता था.
पढ़ें- राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर
आरोपी पर हत्या, लूट इत्यादि के 6 मामले दर्ज हैं. आरोपी लोगों में अपना प्रभाव पैदा कर नौकरी दिलवाने या टेण्डर इत्यादि दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठता था. आरोपी ने खुद को संसद का मुख्य सचेतक, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्राी इत्यादि बताकर कई संस्थाओं से सम्मान हासिल किया और सर्किट हाऊस समेत कई सरकारी स्थानों पर रुककर सरकारी सेवाएं प्राप्त की. जिनके संबंध में भी आरोपी पर मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
आरोपी के कुछ दिनों से दिल्ली के होटल मौर्य शेरेटन और नाॅर्थ ब्लाॅक में होने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सादा कपड़ों में निगरानी की. शनिवार को आरोपी के अहमदाबाद के लिए फ्लाइट से रवाना होने की पुख्ता सूचना मिली. जिस पर पुलिस ने सादी वर्दी में जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पर पहुंचा पुलिस ने दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया.