झुंझुनू. राजस्थान पटवार संघ के मांग पत्र और पूर्व में हुए समझौतों की पालना नहीं होने के खिलाफ झुंझुनू के पटवारी सोमवार को हड़ताल पर रहे. इस दौरान वे कार्यालय के बाहर बैठे रहे और कार्य बहिष्कार किया. हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने बताया कि सरकार के साथ 5 अगस्त को समझौता हुआ था. जिसमें कई तरह की मांगें स्वीकार की गई थी, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई है और ऐसे में भी अभी हड़ताल पर गए हैं और आगे और उग्र आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें. कृषि कानून गतिरोध का 19वां दिन, पीयूष गोयल बोले- देशभर के किसान केंद्र के साथ, आंदोलन राजनीति
मूक रैली का होगा आयोजन...
पटवारियों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 21 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालयों पर मूक रैली का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान पटवार संघ की ओर से 1 साल से लगातार शांतिपूर्वक ढंग से सरकार का ध्यानाकर्षण किया जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह हैं प्रमुख तीन मांगें...
- पटवारी की वेतन विसंगति सुधार के लिए पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासनिक तकनीकी प्रगति के मद्देनजर ग्रेड पे 36100 किया जाए.
- एसीपी योजना के अंतर्गत 9, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28, 32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति व उस पद का वेतनमान दिया जाए.
- राजस्थान पटवार संघ के साथ पूर्व में हुए सभी समझौतों एवं संगठन द्वारा समय समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किया जाए.