झुंझुनूं. जिला पुलिस स्पेशल टीम ने पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020 ) में बांटने के लिए ले जाई जा रही 29 कार्टन शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव में अवैध शराब तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही है. इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर गांव स्वामी सेही से पिचानवा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक जीप पिचानवा की तरफ से आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी जीप को वापस घुमाकर भागने लगे, इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो जीप में बैठा चालक और एक अन्य व्यक्ति जीप छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेरा बनाकर आरोपियों को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़
चुनावों में खपाने ले जा रहे थे
पुलिस ने जब जीप की जांच शुरू की तो उसमें 29 कार्टन शराब के भरे मिले. पुलिस ने जीप व शराब के कार्टन जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेशकुमार जाट (34) निवासी भैसावता खुर्द व धर्मेन्द्र जाट (35) निवासी मैनाना को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शराब कहां से लाई गई, इसकी पूछताछ की जा रही है. इस दौरान डीएसटी टीम के कल्याणसिंह, सत्यनारायण, शीशकांत, प्रदीप डागर, अजय भालोठिया, प्रदीप बिजारिणया, विक्रम, सुरेंद्र, सुनील आदि शामिल रहे.