ETV Bharat / state

झुंझुनूः दुकान से 10 हजार की ज्वेलरी पार कर गईं 4 महिलाए...वारदात CCTV में कैद

झुंझुनू जिले में अनुराग कॉम्पलेक्स में स्थित उज्जवल ज्वैलर्स की दुकान में चार महिलाओं ने दस हजार रुपए के जेवरात की चोरी की. मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

दस हजार के जेवरात चोरी, Jewelry stolen of ten thousand
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 7:59 PM IST

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में पुरानी तहसील रोड-मुख्य सड़क मार्ग में बने अनुराग कॉम्पलेक्स से चोरी की घटना का मामला सामने आया है. असल में कॉम्पलेक्स के अन्दर उज्जवल ज्वैलर्स नाम की एक दुकान है जहां इस चोरी को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को उज्जवल ज्वैलर्स में चार महिलाओं ने दस हजार रुपए के जेवरात चोरी किए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हैरत की बात यह है कि चिड़ावा थाना में इस चोरी की घटना का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है.

दुकान से चोरी हुए दस हजार के जेवर

पढें. नागौर के बंशीवाला मंदिर में रात 12 बजे के बाद 251 किलो पंचामृत का बंटेगा प्रसाद

ज्वैलर्स प्रशांत सोनी ने बताया कि 23 अगस्त को करीब साढे़ बारह बजे चार महिलाएं उनकी दुकान में आईं. महिलाओं ने नाक का कांटा दिखाने को कहा. दुकानदार के कांटा दिखाने पर महिलाओं ने एक कांटा खरीदा. उसके बाद महिलाओं ने पैर की पाजेब दिखाने को कहा. बस महिलओं ने दुकानदार के साथ यहीं पर गेम खेल दिया. असल में जब दुकानदार महिलाओं को पाजेब दिखा रहा था तभी दुकानदार का ध्यान थोड़ा हटा. ध्यान हटते ही महिलाओं ने पाजेब को पार कर दिया. दुकानदार ने बताया कि दो नाक के कांटे और दो से तीन पाजेब चोरी हुए हैं. दुकानदार ने चोरी हूए सामान की कीमत दस हजार रूपए बताई है.

झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में पुरानी तहसील रोड-मुख्य सड़क मार्ग में बने अनुराग कॉम्पलेक्स से चोरी की घटना का मामला सामने आया है. असल में कॉम्पलेक्स के अन्दर उज्जवल ज्वैलर्स नाम की एक दुकान है जहां इस चोरी को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को उज्जवल ज्वैलर्स में चार महिलाओं ने दस हजार रुपए के जेवरात चोरी किए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हैरत की बात यह है कि चिड़ावा थाना में इस चोरी की घटना का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है.

दुकान से चोरी हुए दस हजार के जेवर

पढें. नागौर के बंशीवाला मंदिर में रात 12 बजे के बाद 251 किलो पंचामृत का बंटेगा प्रसाद

ज्वैलर्स प्रशांत सोनी ने बताया कि 23 अगस्त को करीब साढे़ बारह बजे चार महिलाएं उनकी दुकान में आईं. महिलाओं ने नाक का कांटा दिखाने को कहा. दुकानदार के कांटा दिखाने पर महिलाओं ने एक कांटा खरीदा. उसके बाद महिलाओं ने पैर की पाजेब दिखाने को कहा. बस महिलओं ने दुकानदार के साथ यहीं पर गेम खेल दिया. असल में जब दुकानदार महिलाओं को पाजेब दिखा रहा था तभी दुकानदार का ध्यान थोड़ा हटा. ध्यान हटते ही महिलाओं ने पाजेब को पार कर दिया. दुकानदार ने बताया कि दो नाक के कांटे और दो से तीन पाजेब चोरी हुए हैं. दुकानदार ने चोरी हूए सामान की कीमत दस हजार रूपए बताई है.

Intro:चार महिलाओं ने चिड़ावा की ज्वैर्ल्स की दुकान पर 10 हजार के जेवरात पार
ज्वैर्ल्स की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
चिड़ावा (झुंझुनूं)। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पुरानी तहसील रोड-मुख्य सड़क मार्ग पर बने अनुराग कॉम्पलेक्स में स्थित उज्जवल ज्वैर्ल्स में चार महिलाओं ने 10 हजार रुपए के जेवरात चोरी कर लिये। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हालांकि चिड़ावा थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Body:ज्वैर्ल्स के दुकानदार प्रशांत सोनी का कहना है कि 23 अगस्त को 12 से 12.30 बजे के बीच उनकी ज्वैर्ल्स की दुकान पर चार महिलाएं आई। दुकानदार प्रशांत को इन महिलाओं ने नाक का काटा दिखाने के लिए कहां और एक काटा इन महिलाओं ने खरीदा भी। जिसकी कीमत 250 रुपए थी। इसके बाद इन महिलाओं ने पैर की पाजेब दिखाने के लिए कहां, जब दुकानदार पाजेब दिखाकर रहा था, तभी इन चार महिलाओं ने अलग-अलग पाजेब उठाकर पाजेब को देखने लगी और फिर दुकानदार का ध्यान थोड़ा सा ही इधर-उधर हुआ तो पाजेब को पार कर दिया। दुकानदार ने बताया कि दो नाक के काटे तथा दो से तीन पाजेब चोरी कर लिये। दुकानदार ने बताया कि कुल 10 हजार के जेवरात पार कर दिये।

बाइट 01- प्रशांत सोनी, दुकानदार।Conclusion:
Last Updated : Aug 24, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.