झुंझुनू. जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बीडीके अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर पर भीड़ देखकर नाराजगी जताई और स्टोर संचालक को भीड़ न होने के लिए पाबंद किया. इसके बाद उन्होंने गांधी चौक और गुढ़ा मोड़ क्षेत्र में व्यवस्था देखी. इस अवसर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, एसडीएम शैलेश खैरवा, आयुक्त अनिता खीचड़ भी उपस्थित रहे.
बीडीके अस्पताल का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, वार रूम, आरटीपीसीआर लैब, स्टोर रूम, कोविड रूम का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने पीएमओ डॉ वीडी बाजिया को प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. साथ ही मरीजों के अटेंडेंट को पास जारी करने, अनावश्यक भीड़ नहीं होने देने और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.
दीक्षा सूद ने बैठक कर मॉनिटरिंग की
झुंझुनू विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर निगरानी कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में कमेटी के सदस्य एवं बार अध्यक्ष विजय ओला और महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला मौजूद रहे.