उदयपुरवाटी (झुंझुनू). देशभर में लॉकडाउन-2 लागू करने की घोषणा के बाद झुंझुनूं जिला कलेक्टर उमरदीन खान उदयपुरवाटी पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने एसडीम कार्यालय में ब्लॉक के अधिकारियों के साथ बैठक की और लॉकडाउन की पालना के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक में एसडीएम राजेंद्र सिंह, थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा, बीसीएमएचओ भगवान सिंह मीणा, नगर पालिका ईओ और विकास अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे. जिला कलेक्टर के उदयपुरवाटी आने की जानकारी मिलने पर अनुमति लेने वाले कई लोग एसडीम कार्यालय पहुंच गए. अनुमति लेने वाले लोगों के साथ जिला कलेक्टर बातचीत करके उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान किया.
पढ़ें: कोटा के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण शुरू करने की तैयारी
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा मंगलवार को दोपहर बाद उदयपुरवाटी के केसरीपुरा गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली. इस दौरान चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों के संबंध में पूरी जानाकरी ली. साथ ही उसके चार परिजनों को नवलगढ़ गुढ़ागौड़जी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया
जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि उदयपुरवाटी कस्बे का पूरी तरह जायजा लिया गया है. कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और किसी व्यक्ति को तकलीफ ना हो. इसके लिए सरकार द्वारा दी जा रही 2500 रुपये की राशि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई है. गांव-गांव ढाणी-ढाणी में चल रहे मेडिकल सर्वे और जिले के दूसरा सर्वे के दौरान अगर कोई बीमार व्यक्ति छिपा हुआ है तो उसे बाहर लाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही सर्वे किया जा रहा है.