झुंझुनू. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. इसका असर झुंझुनू में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली.
बैठक में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में त्यौहार एवं विभिन्न पर्व होने के कारण धार्मिक स्थलों पर आमजन का आवागमन अधिक रहेगा. इसलिए कोरोना के रोकथाम के लिए गाइडलाइन की पालना करना भी अतिमहत्वपूर्ण है. धार्मिक स्थलों पर मॉनिटरिंग की आवश्यकता है, इसके लिए वहां के प्रबंधक अलर्ट रहे और गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें.
कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं
जिला कलेक्टर ने कहा कि मंदिर एवं मस्जिदों में भीड़ का हिस्सा नहीं बने, आपस में सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें और मास्क आवश्यक रूप से लगावें. सभी की धार्मिक भावना का जिला प्रशासन सम्मान करता है, परंतु कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लघंन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास अन्य राज्यों या विदेश से आने वाले लोगों की सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दे, ताकि उनकी सैम्पलिंग करवाई जा सकें.
जिला कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि अगला सप्ताह कोरोना को लेकर चिंताजनक हैं, इसी को देखते हुए सभी धार्मिक गुरू एवं सामाजिक संस्थाएं कोरोना गाइडलाइन की पालना शत-प्रतिशत करवाएं.
सैम्पलिंग के संबंध में फर्जी रिर्पोटिंग पर होंगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जिले में स्थापित चौक पोस्टों से गुजरने वाले लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करे, ताकि कोरोना पर जीत हासिल की जा सके. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में इस संबंध में सख्ती करने की आवश्यकता हुई तो पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. उन्होंने कोरोना सैम्पलिंग के संबंध में फर्जी रिर्पोटिंग प्रकरणों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. बैठक में चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज, दरगाह कमरूदीन शाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी, शहर काजी शफीउल्लाह सिद्दीकी सहित अनेक धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने की जिम्मेदारी ली.