झुंझुनू. शहर के मंडावा मोड़ पर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई. इस दौरान कई दुकानों के सामने हुए अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने कहा है कि अगले सप्ताह भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
दरअसल, झुंझुनूं नगर परिषद ने मंडावा मोड़ के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को नोटिस दिया था. नोटिस की अवधि पूरी होने तक दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. जिसके चलते नगर परिषद के अधिकारी शनिवार को कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे. अचानक नगर परिषद के अधिकारिओं को देख मंडावा मोड़ पर दुकानदारों में हलचल मच गई.
बता दें कि लोगों नें वहां पिछले कई वर्षों से दुकान जमा रखी थी. नगर परिषद अब तक नोटिस पर नोटिस दिए जा रहा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी. परिषद के दस्ते ने बिना किसी को कुछ कहे जेसीबी से जमी हुई दुकानों को उखाड़ना शुरू किया. इस दौरान एकबारगी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. बाद में जिन लोगों को अपना सामान निकालना था. उनको 1 घंटे की छूट दी गई. वहीं बंद पड़े हुए किओस्क और दुकानों को उठाकर नगर परिषद के ट्रैक्टर में डाल दिया गया.
मंडावा मोड़ दिल्ली-बीकानेर के रास्ते का झुंझुनू का मुख्य बस स्टैंड है. इसके अलावा पर्यटन नगरी मंडावा और फतेहपुर जाने वाले लोग भी यहीं से जाते हैं. वहीं आसपास के गांवों का भी मुख्य मार्ग यही है. यह कारण है कि यहां पर लोगों ने कमाई के चक्कर में अतिक्रमण कर दुकानें जमा रखी थी. नगर परिषद अनीता खीचड़ ने बताया कि हम कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश कर चुके हैं, लेकिन अब परिषद सख्त कार्रवाई के मूड में है. यही नहीं, इसके बाद शहर में अन्य जगहों पर हो रहे अतिक्रमण हो पर भी कार्रवाई प्रस्तावित है.