झुंझुनू. कोरोना रोगी की कैसे देख-रखे की जाती है यह झुंझुनू खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सीखा जा सकता है. जिन्होंने अपने विभाग के जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी और नर्सिग कर्मियों को साथ लेकर रोगी के घर पर ही उसका हालचाल पूछने पहुंच गए. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज डूडी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित होम आइसोलेशन की गाइडलाइन की पालना सख्ती से होनी जरूरी है.
गांव ढाणियों में चल रहे घर-घर सर्वे का भी किया निरीक्षण-
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने ब्लॉक में संभावित कोरोना रोगियों के लिए चल रहे सर्वे का भी निरीक्षण किया. जिसमें यहां के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अनुराग कस्वा और एएनएम गीता देवी ने सर्वे के दौरान की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान क्षेत्र के खांसी, जुखाम और बुखार के रोगियों को मेडिसिन किट दी जा रही हैं. इसके साथ ही कोरोना संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को कोविड जांच के लिए भेजा जा रहा है.
बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपने कार्मिकों की थपथपाई पीठ-
निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. डूडी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुडाना का निरक्षण किया. जहां समस्त स्टाफ की मीटिंग ली एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को कोविड सैंपलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. डूडी ने यहां स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और नर्सिगकार्मिकों की प्रशंसा की.
होम आइसोलेशन और डोर टू डोर सर्वे पर फोकस कर रहा है प्रशासन-
झुंझुनूं जिला प्रशासन कोरोना मरीजों की ना केवल उनके घर जाकर उनकी देखभाल और हालात जान रहा है बल्कि कोरोना मरीजों और संभावित संक्रमितों के होम आईसोलेशन को लेकर भी गंभीर नजर आ रहा है. जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि जिला कलक्टर उमरदीन खान के निर्देश पर नवलड़ी ग्राम पंचायत में नवलगढ़ विकास अधिकारी भागीरथ मीणा ने निरीक्षण किया. वहीं उदयपुरवाटी पंचायत समिति की मंडावरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर ने किया. यहां ग्राम पंचायत स्तर पर बनी कोर कमेटी की बैठक भी हुई.
विश्व ब्राह्मण दिवस पर कोरोना विनाश की कामना के साथ किया गया यज्ञ-
झुंझुनूं मुख्यालय के चुणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस पर विश्व में कोरोना महामारी के खात्मे की कामना के साथ महायज्ञ किया गया. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस विनाश के लिए यज्ञ किया गया. साथ ही जरूरतमंद विप्र जनों और देवालयों के पुजारियों को रसद सामग्री किट वितरित की गई.