झुंझुनू. उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ 8 सितंबर को पैतृक गांव किठाना (Vice President Jagdeep Dhankhad kithana plan) आएंगे. यहां वे अपने आराध्य जोड़ियां बालाजी धाम में पूजा करेंगे. सरपंच प्रतिनिधि हरेंद्र धनखड़ ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ गांव के सीनियर सेकंडरी स्कूल के भवन की नींव रखेंगे. इसके बाद वे फार्म हाउस पर अपने स्कूल के समय के मित्रों और ग्रामीणों से चर्चा करेंगे. वे 3 घंटे किठाना में रुकेंगे.
धनखड़ दिल्ली से हेलीकॉप्टर से किठाना पहुंचेंगे. इसके लिए गांव के स्कूल मैदान में तीन हेलीपैड (Jagdeep Dhankhar will visit Kithana) बनाए जा रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर पीडब्ल्यूडी तैयारियों में जुटा है. सहायक अभियंता शिवकुमार ने बताया कि संभावित दौरे को लेकर स्कूल मैदान में तैयारियों के लिए 3 टीमें लगा दी गई हैं. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ का वहां पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके लिए बड़ा मंच बनाया जा रहा है. व्यवस्था में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी खास व्यवस्था की जाने की बात कही जा रही है.
पढ़ें. उपराष्ट्रपति चुनाव जीते जगदीप धनखड़...पैतृक गांव में खुशियों का माहौल
वह 8 सितंबर को स्कूल के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. जगदीप धनखड़ ने वर्षों पहले किठाना में जिस स्कूल में शुरुआती शिक्षा ग्रहण की थी 8 सितंबर को वह उसी स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखेंगे. प्रिंसिपल सुमन थाकन ने बताया कि भवन पर 70 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके लिए 33 लाख रुपए ग्रामीणों ने जुटाए हैं. मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में ग्रामीणों की ओर से 33 लाख रुपए जमा कराने पर सरकार ने 70 लाख रुपए मंजूर किए हैं.