ETV Bharat / state

झुंझुनू प्रशासन ने मास्क की आदत डालने के लिए कसी कमर, अब तक 12 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई - कोरोना से बचने का उपाय

झुंझुनू जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है. जिले में मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और सड़क पर थूकने वाले 12 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

corona patients in jhunjhunu
मास्क ना पहनने वालों के काटे जा रहे चालान
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:25 PM IST

झुंझुनू. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है और जनता में मास्क पहनने की आदत डालने के लिए विशेष रूप से गठित 37 टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं. यही कारण है कि मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और सड़क पर थूकने वाले कुल करीब 12 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इससे प्रशासन ने करीब 22 लाख रुपए का राजस्व भी एकत्रित किया है. इससे कहीं ना कहीं प्रशासन का यही कोशिश है कि संक्रमण की आशंका तभी कम होगी, जब लोगों में एक तरह से मास्क आदत में आ जाए.

मास्क ना पहनने वालों के काटे जा रहे चालान

एसडीएम व डिप्टी तक उतरते हैं मैदान में

जिला प्रशासन ने यह काम केवल निचले स्तर के अधिकारियों को ही नहीं दे रखा है, बल्कि सभी प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी खुद भी मैदान में उतरते हैं. उपखंड कार्यालयों पर एसडीएम और डिप्टी ही इसको लीड करते हैं, इसलिए लगातार कार्रवाई का दौर भी जारी है.

यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे जा रहे चालान

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

इस संबंध में जिला कलक्टर यूडी खान का कहना है कि हम कार्रवाई लगातार जारी रखेंगे. टीमों को हिदायत दी गई है कि कार्रवाई नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि बाजार में दुकानदारों और घर से बाहर काम के लिए निकलने वाले हर शख्स को लगे कि टीमें कभी भी कार्रवाई के लिए आ सकती हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ-साथ मास्क लगाकर निकलना वे अपनी आदत में शुमार करें.

झुंझुनू. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है और जनता में मास्क पहनने की आदत डालने के लिए विशेष रूप से गठित 37 टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं. यही कारण है कि मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और सड़क पर थूकने वाले कुल करीब 12 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इससे प्रशासन ने करीब 22 लाख रुपए का राजस्व भी एकत्रित किया है. इससे कहीं ना कहीं प्रशासन का यही कोशिश है कि संक्रमण की आशंका तभी कम होगी, जब लोगों में एक तरह से मास्क आदत में आ जाए.

मास्क ना पहनने वालों के काटे जा रहे चालान

एसडीएम व डिप्टी तक उतरते हैं मैदान में

जिला प्रशासन ने यह काम केवल निचले स्तर के अधिकारियों को ही नहीं दे रखा है, बल्कि सभी प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी खुद भी मैदान में उतरते हैं. उपखंड कार्यालयों पर एसडीएम और डिप्टी ही इसको लीड करते हैं, इसलिए लगातार कार्रवाई का दौर भी जारी है.

यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे जा रहे चालान

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

इस संबंध में जिला कलक्टर यूडी खान का कहना है कि हम कार्रवाई लगातार जारी रखेंगे. टीमों को हिदायत दी गई है कि कार्रवाई नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि बाजार में दुकानदारों और घर से बाहर काम के लिए निकलने वाले हर शख्स को लगे कि टीमें कभी भी कार्रवाई के लिए आ सकती हैं और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ-साथ मास्क लगाकर निकलना वे अपनी आदत में शुमार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.