पिलानी (झुंझुनू). पिलानी नगर पालिका के 35 वार्डों में हुए चुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है. साबू कॉलेज में सुबह करीब 8:20 बजे मतगणना शुरू हो पाई, क्योंकि 8 बजे जैसे ही ईवीएम मशीन से मतगणना शुरु की गई. वैसे ही मशीन को ऑपरेट करने में परेशानी आई. लेकिन करीब 20 मिनट बाद ईवीएम मशीन से बैलेट पेपर मशीन जोड़कर मशीन को ऑपरेट किया गया.
आपको बता दें कि मतगणना कुल 3 राउंड में हुई. इसके बाद विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई.
भाजपा 3 और कांग्रेस 2 पर विजयी
भाजपा की ओर से जहां पिलानी नगर पालिका चुनाव में कुल 35 वार्डों में से 7 वार्डों में प्रत्याशी उतारे गए थे. वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से कुल 35 वार्डों में से 6 वार्डों में प्रत्याशी उतारे गए थे. जिनमें से भाजपा ने 3 सीटों पर और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.
निर्दलियों ने जीती 30 सीटें
बता दें कि भाजपा ने जहां 3 वार्डों में ही जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस ने 2 वार्डों में जीत दर्ज की है. ऐसे में बाकी बचे 30 वार्डों में निर्दलियों ने अपना परचम लहराया है. अगला बोर्ड कांग्रेस का बनता है या फिर भाजपा का बनता है यह देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि यह निर्दलीय पार्षद तय करेंगे.
पुख्ता रहे पुलिस के इंतजाम
पुलिस प्रशासन के मतगणना के दौरान पुख्ता इंतजाम रहे. चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा और चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी समेत पुलिस का बड़ा जाब्ता मतगणना के स्थल पर तैनात रहा.
ये पढे़ंः अलवर: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रशासन की तैयारियां पूरी
26 नवंबर को पिलानी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
बता दें कि बुहाना एसडीएम ने बताया कि 26 नवंबर को पिलानी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 27 नवंबर को पालिका उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.
जानिए पिलानी नगर पालिका के वार्ड 1 से 35 तक के परिणाम...
वार्ड संख्या विजयी प्रत्याशी पार्टी कितने वोट से जीते
- वार्ड नंबर 1 दिनेश निर्दलीय 205 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 2 सुमन भाजपा 215 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 3 विनोद निर्दलीय 411 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 4 सलीम निर्दलीय 257 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 5 मंजू निर्दलीय 215 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 6 विशाल नायक निर्दलीय 230 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 7 कमलकांत निर्दलीय 233 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 8 पुनीत निर्दलीय 69 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 9 विक्रम निर्दलीय 121 वोट से जीते
- वार्ड नंबर10 पंकज भोमिया निर्दलीय 316 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 11 विनोद कुमार निर्दलीय 159 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 12 किशनलाल निर्दलीय 193 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 13 सरिता निर्दलीय 249 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 14 मनोज कुमार निर्दलीय 345 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 15 हीरालाल नायक कांग्रेस 322 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 16 प्रदीप कुमार चोटिया निर्दलीय 204 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 17 पूनम निर्दलीय 271 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 18 अशोक कुमार निर्दलीय 173 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 19 राजकुमार भाजपा 245 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 20 दीपिका निर्दलीय 324 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 21 राजेश कुमार निर्दलीय 320 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 22 विकास निर्दलीय 258 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 23 महावीर निर्दलीय 324 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 24 डॉ हरि सिंह सांखला निर्दलीय 213 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 25 मैना निर्दलीय 174 वोट से जीतीं
- वार्ड नंबर 26 सरोज निर्दलीय 284 वोटों से जीतीं
- वार्ड नंबर 27 ओमप्रकाश निर्दलीय 92 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 28 चंदन निर्दलीय 144 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 29 देवेंद्र सिहाग निर्दलीय 75 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 30 संदीप कुमार निर्दलीय 129 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 31 धर्मेंद्र नेहरा भाजपा 171 वोट से जीते
- वार्ड नंबर 32 ताराचंद कांग्रेस 377 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 33 सरिता नायक निर्दलीय 250 वोट से जीतीं
- वार्ड नंबर 34 भगवती प्रसाद निर्दलीय 265 वोटों से जीते
- वार्ड नंबर 35 कृष्णा निर्दलीय 211 वोट से जीते