झुंझुनू. जिले में इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रही धोखाधड़ी और अन्य अपराधों की घटनाओं के मद्देनजर झुंझुनूं पुलिस ने जिला स्तर पर मीडिया सेल का गठन करवाया है. जिसके द्वारा आमजन को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही जिले के अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है. जिससे इस पर कोई भी सूचना आने पर वे तत्काल सक्रिय होकर अपराधों पर नियंत्रण कर सकें. इस दौरान एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों से इस बारे में अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए बताया कि आमजन को पुलिस के सभी सोशल मीडिया अकाउंट से जोड़ा जा रहा है.
पढ़े. टैक्स चोरी के सबसे बड़े रैकेट का CGST की टीम ने किया पर्दाफाश, 13 सौ करोड़ का फर्जीवाड़ा पकड़ा
उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय करते हुए उनको वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया है. थाना और बीट स्तर पर थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी ग्रुप बनाया गया है. शर्मा ने बताया कि कोई भी आदमी पुलिस से संपर्क कर किसी अपराध के बारे में शिकायत कर सकता है. साथ ही कोई इससे सबंधित सुझाव दें सकता है और पुलिस से संबंधित अपनी समस्या रख सकता है.
यह भी पढ़े. बिना सुरक्षा प्रबंध अचानक दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे पीएम मोदी
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों या कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के साथ कोई अप्रिय घटना, अपराध, किसी वांछित अपराधी या आपराधिक गतिविधि की सूचना, ऐसी कोई भी घटना या दुर्घटना जिसमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है उसे शेयर कर सकता है. ऐसी कोई गतिविधि जिससे जनता को खतरा और किसी प्रकार कि कोई भी असुविधा हो जाए तो इसकी सूचना और शिकायत पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही वॉट्सऐप नंबर पर दे सकते हैं. जिसके लिए यह नबंर जारी किए गए है (9530415980) इस नबंर के माध्यम से कोई भी सहायता ले सकता है.