झुंझुनू. भारतीय मजदूर महासंघ को भारतीय जनता पार्टी का समर्थक माना जाता है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों के खिलाफ लाए जा रहे विभिन्न कानूनों के खिलाफ संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. मजदूरों ने निजीकरण सहित कई मांगों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की
भारतीय मजदूर महासंघ के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत खेतड़ी स्थित हिंदुस्तान कॉपर माइंस के मजदूरों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रट के आगे धरना प्रदर्शन किया. मजदूरों ने हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कानून को श्रमिक हितों के खिलाफ बताते हुए इनको वापस लेने की मांग की है.
ये पढ़ेंः लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, शिशुओं की मौत को लेकर सरकार संवेदनशील: सुभाष गर्ग
ये मांगे रखी है
धरना प्रदर्शन के दौरान भामस की ओर से निजीकरण पर रोक लगाने, समान काम का समान वेतन, ठेका प्रथा समाप्त करने, स्कीम वर्कर को नियमित करने, एफडीआई पर रोक लगाने समेत विभिन्न मांगो पूरा करने का अल्टीमेटम दिया. भामस की ओर से इन मांगों को पूरा नहीं करने पर जल्द ही दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने की भी बात कही है.