ETV Bharat / state

तृतीय चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी में जूटा स्वास्थ्य विभाग, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

झुंझुनू जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया है. कलेक्टर ने ब्लॉक वाइज टीमों का गठन कर 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सूची तैयार कर करने के निर्देश भी दिए हैं.

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:34 PM IST

third phase vaccination,जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
तृतीय चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम

झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे तृतीय चरण के वैक्सीनेशन अभियान की तैयारी अभी से कर लेवें. ब्लॉक वाइज टीमों का गठन करके 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सूची तैयार कर ली जाए, ताकि टीकाकरण के कार्य को सुगमता से किया जा सके.

जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोरोना की सैम्पलिंग नियमित रूप से करें तथा लोगों को सैम्पलिंग करवाने के लिए प्रेरित करें. शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए हो समन्वित प्रयास जिला कलेक्टर खान ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है.

यह भी पढ़े: आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

अब तक जिले में हैल्थ वर्कर, रैवन्यू कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, सफाई कर्मचारियों सहित फ्रंट लाईन वर्करों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला कलक्टर यूडी खान कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिन कर्मचारियों का पंजीयन हो चुका है और उन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे अवश्य करवायें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे तभी हम वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है और इस वैश्विक महामारी से जिले और समाज को सुरिक्षत रख सकते है. विकलांगता प्रमाण पत्र संबंधित प्रकरणों का ब्लॉक वाईज हो निस्तारण जिला कलेक्टर ने कहा कि विकलांगता प्रमाण पत्र के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए ब्लॉक वाईज शिविर लगाकर निस्तारण करने की कार्यवाही के लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सकें.

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने निकायों में अपना बोर्ड बनाया, लेकिन ये जीत भाजपा को दिखाई नहीं देतीः महेश जोशी

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में गर्मी की अधिकता के कारण संभावित जल संकट के निस्तारण के लिए अभी से व्यापक योजना बनाकर कार्य किया जाए, ताकि आमजन को पानी की किल्लत से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे तृतीय चरण के वैक्सीनेशन अभियान की तैयारी अभी से कर लेवें. ब्लॉक वाइज टीमों का गठन करके 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की सूची तैयार कर ली जाए, ताकि टीकाकरण के कार्य को सुगमता से किया जा सके.

जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोरोना की सैम्पलिंग नियमित रूप से करें तथा लोगों को सैम्पलिंग करवाने के लिए प्रेरित करें. शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए हो समन्वित प्रयास जिला कलेक्टर खान ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है.

यह भी पढ़े: आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

अब तक जिले में हैल्थ वर्कर, रैवन्यू कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, सफाई कर्मचारियों सहित फ्रंट लाईन वर्करों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिला कलक्टर यूडी खान कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिन कर्मचारियों का पंजीयन हो चुका है और उन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे अवश्य करवायें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे तभी हम वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है और इस वैश्विक महामारी से जिले और समाज को सुरिक्षत रख सकते है. विकलांगता प्रमाण पत्र संबंधित प्रकरणों का ब्लॉक वाईज हो निस्तारण जिला कलेक्टर ने कहा कि विकलांगता प्रमाण पत्र के बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए ब्लॉक वाईज शिविर लगाकर निस्तारण करने की कार्यवाही के लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सकें.

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने निकायों में अपना बोर्ड बनाया, लेकिन ये जीत भाजपा को दिखाई नहीं देतीः महेश जोशी

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि आने वाले समय में गर्मी की अधिकता के कारण संभावित जल संकट के निस्तारण के लिए अभी से व्यापक योजना बनाकर कार्य किया जाए, ताकि आमजन को पानी की किल्लत से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.