झुंझुनू. सेंट्रल जेल में बंद हार्डकोर आरोपी मंदीप उर्फ मदिया के इशारे पर ही उसकी गैंग के गुर्गों ने बीते 7 मई को मठ बस स्टैंड के शराब ठेके बाकरा और राणासर गांव में फायरिंग की थी. सेंट्रल जेल जयपुर में बंद हार्डकोर आरोपी मनदीप उर्फ मदिया को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर झुंझुनू लाई और पूछताछ के बाद उसकी गैंग के गुर्गों से हथियार बरामद किए.
पुलिस मदिया गैंग से जुड़े 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर चुकी है. इनसे 20 हथियार और 68 कारतूस पहले ही बरामद किए जा चुके हैं, अब अनुसंधान में पाया कि सेंट्रल जेल जयपुर में बंद मनदीप उर्फ मदिया ने ही जेल से मोबाइल पर अपनी गैंग के सदस्यों को ऑपरेट कर जिले के विभिन्न शराब ठेकों पर अवैध वसूली और आमजन में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करवाई.
पढ़ेंः कोर्ट ने खारिज की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अग्रिम जमानत याचिका
आरोपी के मामले में लिप्त पाए जाने पर सेंट्रल जेल जयपुर से प्रोडक्शन वारंट से प्राप्त कर टीम ने गहनता से जांच की. इसके बाद गिरफ्तार सुदा आरोपी मदिया से पूछताछ में पुलिस थाना सदर मंडावा और मलसीसर क्षेत्र में मध्य प्रदेश से अवैध हथियार कारतूस मंगवाकर अपने चचेरे सचिन के मार्फत अलग-अलग व्यक्तियों को हथियार बेचे.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
थाना अधिकारी सदर झुंझुनू, मंडावा और मलसीसर की ओर से अलग-अलग टीमें गठित की गई. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के आरोपी खालिद मोहम्मद निवासी सिरयासर कला से एक पिस्टल और तीन कारतूस, मंडावा थाना क्षेत्र के आरोपी सुमेर जाट निवासी कुमास पुनिया से एक देशी कट्टा और दो कारतूस, मलसीसर थाना क्षेत्र के आरोपी संदीप कुमार से एक देसी पिस्टल और सुनील कुमार से तीन कारतूस बरामद कर गिरफ्तारी की है.
पढ़ेंः जयपुर: मुन्ना तलवार गैंग का सदस्य कलीम खान गिरफ्तार
दहेज और मारपीट के मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपी खालिद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, आरोपी सुमेर जाट के खिलाफ गुढ़ा में मारपीट, आरोपी सुनील जाट और संदीप के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.