सूरजगढ़ (झुंझुनू). देश में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां देश और सभी राज्यों की सरकारें जी-जान के साथ जुटी हुई है. वहीं इसको लेकर मरीजों के लगातार लापरवाही बरतने से सरकार की सभी कोशिशें नाकाम हो रही हैं. चाहे दिल्ली के मरकज का मामला हो या क्वॉरेंटाइन सेंटरों के बाहर घूमने वाले व्यक्तियों का मामला. जो अपनी लापरवाहियों से दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनको लेकर सरकार अब सख्त होती दिख रही है. आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग ने निर्देश जारी कर सरकारी गाइडलाइंस का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान तय कर दिया है.
इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला कलेक्टरों और उपखंड अधिकारियों के निर्देश जारी कर दिए है. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी को भी सरकार ने निर्देश जारी कर थाना अधिकारी और बीसीएमओ को क्वॉरेंटाइन मरीजों की जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल
सरकार से मिले निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने उपखंड कार्यालय परिसर में विभागीय अधिकारियों को सरकारी आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आपदा और प्रबंधन विभाग से मिले निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारी ने सूरजगढ़ और पिलानी थाना अधिकारियों और सूरजगढ़ ब्लॉक सीएमओ को लेटर जारी कर क्वॉरेंटाइन मरीजों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.