ETV Bharat / state

Raju Theth Murder Case : खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस की गाड़ी देखकर हुए फरार

झुंझुनू जिले के खेतड़ी में चार बदमाशों के कई राउंड फायरिंग (Raju Theth Murder Case) करने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बदमाश पुलिस की गाड़ी आती देख वहां से भाग निकले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस फायरिंग की घटना को राजू ठेहट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.

Firing in Khetri
खेतड़ी क्षेत्र में फायरिंग
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 6:57 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). क्षेत्र के बवाई में शनिवार को क्रेटा गाड़ी में सवार चार युवकों ने हवाई फायरिंग की. इस दौरान वहां (Miscreants fired in Khetri) सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस की गाड़ी को आती देख आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले को सीकर में राजू ठेहठ हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.

सड़क का निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी (Firing in Khetri) में चार युवक तेज गति से आ रहे थे. हरड़िया गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के कार्य चलते व रास्ता अवरुद्ध होता देख उन्होंने गाड़ी से ही हवाई फायर कर दी. इससे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर वहां से भाग गए. पुलिस की गाड़ी आती देख आरोपी वहां से भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पढ़ें. Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पुलिस उनकी तलाश में खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरड़िया, दलेलपुर, सुनारी, बाघोली गांव में दबिश दे रही है. अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. इस पर खेतड़ी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों से उनकी सूचना देने की अपील भी की जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार सीकर से ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए बदमाशों ने झुंझुनू के पास गाड़ी बदली है.

पढे़ं. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

100 से ज्यादा पुलिस तैनात : झुंझुनू के बाघोली नदी क्षेत्र में बदमाशों के छुपे होने की आशंका पर झुंझुनू और सीकर पुलिस के 100 से ज्यादा जवान सर्च आपरेशन चला रहे हैं. इसको झुंझुनू एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह लीड कर रहे हैं. अंधेरा होने पर भी सर्च आपरेशन नहीं रोका जाएगा. खेतड़ी, बुहाना और नवलगढ़ डीएसपी के अलावा एक दर्जन थानों के एसएचओ भी मौजूद मौके पर मौजूद हैं.

खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग

पढ़ें. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने पहले राजू के साथ फोटो खिंचवाई फिर बरसाईं गोलियां

कार पर लगी नंबर प्लेट निकली फर्जी : सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद बदमाश ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए और उसे झुंझुनू के पास छोड़ दिया. वहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी लूटी. बदमाशों की ओर से लूटी गई 1786 नंबर की क्रेटा गाड़ी की पुलिस ने तस्दीक की यह जयपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड पाई गई. कार अब्दुल हकीम व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर पाई गई. जब पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो पता चला कि वह कार उसने कुछ दिनों पहले ही सांगानेर में एक कार बाजार में बेचने के लिए दी है. इस पर जब पुलिस कार बाजार पहुंची तो वह क्रेटा कार पुलिस को बाजार में ही खड़ी मिली. इसके बाद यह स्पष्ट हो सका कि बदमाशों ने जो क्रेटा कार झुंझुनू से लूटी है उस पर लगीनंबर प्लेट भी फर्जी है. अब झुंझुनू पुलिस उस व्यक्ति को भी ढूंढ रही है जिससे बदमाश क्रेटा कार लूटकर भागे हैं.

पढे़ं. Gangster Raju theth Murder Case: इस तरह दुश्मनी में बदली राजू ठेहट और बलबीर बानूड़ा की दोस्ती, जानें हत्या के पीछे की वजह

बता दें कि शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल (Raju Theth Murder Case) के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला. इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई. वारदात के बाद से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है और पुलिस ने पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है.

खेतड़ी (झुंझुनू). क्षेत्र के बवाई में शनिवार को क्रेटा गाड़ी में सवार चार युवकों ने हवाई फायरिंग की. इस दौरान वहां (Miscreants fired in Khetri) सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. पुलिस की गाड़ी को आती देख आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले को सीकर में राजू ठेहठ हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.

सड़क का निर्माण कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी (Firing in Khetri) में चार युवक तेज गति से आ रहे थे. हरड़िया गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के कार्य चलते व रास्ता अवरुद्ध होता देख उन्होंने गाड़ी से ही हवाई फायर कर दी. इससे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर वहां से भाग गए. पुलिस की गाड़ी आती देख आरोपी वहां से भाग निकले.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पढ़ें. Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

पुलिस उनकी तलाश में खेतड़ी थाना क्षेत्र के हरड़िया, दलेलपुर, सुनारी, बाघोली गांव में दबिश दे रही है. अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि आरोपियों के खेतड़ी थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. इस पर खेतड़ी थाना क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों से उनकी सूचना देने की अपील भी की जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार सीकर से ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए बदमाशों ने झुंझुनू के पास गाड़ी बदली है.

पढे़ं. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत

100 से ज्यादा पुलिस तैनात : झुंझुनू के बाघोली नदी क्षेत्र में बदमाशों के छुपे होने की आशंका पर झुंझुनू और सीकर पुलिस के 100 से ज्यादा जवान सर्च आपरेशन चला रहे हैं. इसको झुंझुनू एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह लीड कर रहे हैं. अंधेरा होने पर भी सर्च आपरेशन नहीं रोका जाएगा. खेतड़ी, बुहाना और नवलगढ़ डीएसपी के अलावा एक दर्जन थानों के एसएचओ भी मौजूद मौके पर मौजूद हैं.

खेतड़ी में बदमाशों ने की फायरिंग

पढ़ें. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने पहले राजू के साथ फोटो खिंचवाई फिर बरसाईं गोलियां

कार पर लगी नंबर प्लेट निकली फर्जी : सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद बदमाश ऑल्टो कार लूटकर फरार हुए और उसे झुंझुनू के पास छोड़ दिया. वहां बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक क्रेटा गाड़ी लूटी. बदमाशों की ओर से लूटी गई 1786 नंबर की क्रेटा गाड़ी की पुलिस ने तस्दीक की यह जयपुर आरटीओ में रजिस्टर्ड पाई गई. कार अब्दुल हकीम व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर पाई गई. जब पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो पता चला कि वह कार उसने कुछ दिनों पहले ही सांगानेर में एक कार बाजार में बेचने के लिए दी है. इस पर जब पुलिस कार बाजार पहुंची तो वह क्रेटा कार पुलिस को बाजार में ही खड़ी मिली. इसके बाद यह स्पष्ट हो सका कि बदमाशों ने जो क्रेटा कार झुंझुनू से लूटी है उस पर लगीनंबर प्लेट भी फर्जी है. अब झुंझुनू पुलिस उस व्यक्ति को भी ढूंढ रही है जिससे बदमाश क्रेटा कार लूटकर भागे हैं.

पढे़ं. Gangster Raju theth Murder Case: इस तरह दुश्मनी में बदली राजू ठेहट और बलबीर बानूड़ा की दोस्ती, जानें हत्या के पीछे की वजह

बता दें कि शनिवार सुबह सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास होस्टल (Raju Theth Murder Case) के गेट पर राजू ठेहठ को चार हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार डाला. इस दौरान हॉस्टल में अपने बच्चे से मिलने आया एक अन्य व्यक्ति भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी भी मौत हो गई. वारदात के बाद से पूरे शहर में सनसनी मची हुई है और पुलिस ने पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.