झुंझुनू. कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार से प्रसार को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर और प्रशासक कृषि उपज मंडी समिति, उपखंड अधिकारी झुंझुनू की ओर से मंडी के काम काज को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक आयोजित की गई.
कृषि उपज मंडी समिति के सचिव महेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में कोविड- 19 के तेज रफ्तार से संक्रमण को रोकने के लिए फल सब्जी मंडी में फल सब्जी की खुदरा क्रय और विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंधित किया गया. कोई भी दुकानदार अब खुदरा क्रय-विक्रय नहीं करेगा. यदि कोई दुकानदार खुदरा क्रय-विक्रय करते हुए पाया जाएगा तो उसका अनुज्ञापत्र निलम्बित कर कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
अब प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही मिलेगा मंडी में प्रवेश
मंडी प्रांगण में कोई भी व्यक्ति खुदरा खरीद के लिए नहीं आए, यदि कोई व्यक्ति खुदरा खरीद के लिए मंडी में आयेगा तो उसे मण्डी प्रांगण में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. किसी भी प्राईवेट व्हीकल को मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. शहर में फल सब्जी के ठैले, रेडी और दुकानदार विक्रेता को फल सब्जी क्रय के लिए मंडी में प्रवेश के लिए नगर परिषद की ओर से जारी परिचय पत्र दिखाना होगा. सभी व्यापारी अपनी दुकान पर आने वाले व्यक्तियों से सामाजिक दूरी बनाये रखेगें और प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने इसकी सुनिश्चितता करेगें. दुकान या दुकान के सामने प्रत्येक व्यक्ति दो मीटर की दूरी बनाकर रखेगें.
मंडी में दुकानों के स्टॉफ का भी हुआ निर्धारण
प्रत्येक दुकान पर केवल एक मालिक एक मुनीम और दो पल्लदार ही कार्य करेगें. अनावश्यक भीड़ नहीं करेगें. यदि किसी दुकान पर मुनीम, पल्लदार की आवश्यकता नहीं हो तो केवल मालिक ही कार्य करेगें. अनाज मंडी में भी व्यापारी अपनी दुकान पर आने वाले कृषकों और पल्लेदारों से सामाजिक दूरी बनाये रखेगें और दुकान पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मास्क लगा होना सुनिश्चित करेगें.
अनाज मंडी में विक्रय के लिए कृषि जिन्स लाने वाले कृषक अपनी जिन्स सुबह: 9 बजे के बाद ही विक्रय के लिए लाये. मंडी प्रांगण में प्रवेश से पूर्व प्रवेश द्वार पर हाथों को सैनेट्राईजेशन कर ही मंडी प्रांगण में प्रवेश करे. मंडी प्रांगण में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उक्त निर्देशों की कडाई से पालना करनी होगी. निर्देशों की अवहेलना करने और शिथिलता बरतने पर कडी कार्यवाही की जायेगी. मंडी में शादी की खरीददारी करने के लिए आने वाले व्यक्तियों को शादी का कार्ड दिखाना होगा.