झुंझुनू. जिले के खेतड़ी उपखंड में कांकरिया नदी में किए जा रहे अवैध बजरी खनन मामले में पुलिस ने रविवार को पूर्व सरपंच बनवारी लाल गुर्जर सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़वाने पुलिस के जवानों के साथ मारपीट करने व बबाई चौकी की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कांकरिया के पूर्व सरपंच दोला काला तन कांकरिया निवासी बनवारी लाल गुर्जर और महेश गुर्जर शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. थानाधिकारी देगड़ा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी वीरेंद्र मीनाए खेतड़ी वृताधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में कांकरिया में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
राजस्थान में लगातार अवैध खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. माफिया के हौसले भी बुलंद हैं. अगर कभी पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने जाती है तो ये पुलिस पर हमला कर देते हैं. वहीं कई जगह पुलिसवालों की मिलीभगत भी सामने आती है.