ETV Bharat / state

केंद्र की मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर कर रही काम, किसानों पर थोपना चाहती है कानून : मंत्री सुखराम बिश्नोई - बुहाना में किसान संवाद कार्यक्रम

झुंझुनू के बुहाना में मंगलवार को किसान संवाद कार्यक्रम हुआ. जिसमें झुंझुनू जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी कानून लागू कर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर किसान को तबाह करना चाहती है.

jhunjhunu news, rajasthan news, झुंझुनूं न्यूज, राजस्थान न्यूज
बुहाना में 'किसान संवाद' कार्यक्रम
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:43 PM IST

बुहाना (झुंझुनूं). जिले में मंगलवार को किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान झुंझुनू प्रभारी और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बुहाना में किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी कानून लागू कर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर किसान को तबाह करना चाह रही है.

jhunjhunu news, rajasthan news, झुंझुनूं न्यूज, राजस्थान न्यूज
बुहाना में किसान संवाद कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि किसान मुखर होकर सरकार का विरोध जताए. उन्होंने कांग्रेस को गरीब, मजदूर, किसान के अधिकारों की रक्षक पार्टी करार देते हुए किसानों से कहा कि वे संगठिक होकर खड़े रहें. मंत्री सुखराम विश्नोई ने किसानों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर चल पड़ी है, जो किसान विरोधी कानून लाकर तानाशाही लागू करना चाहती है.

पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि देश का अन्नदाता सड़कों पर ठंड में ठिठुर रहा है. सरकार निष्ठुर होकर पूंजीपतियों के इशारे पर काला कानून लागू करना चाहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक जिले के पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, उपप्रधान नीतू वर्मा, जिला परिषद सदस्य राजा अहलावत आदि लोग मंचासीन अतिथि थे.

बुहाना सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बुहाना के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं ग्रामीणों ने हॉस्पिटल की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल में कई गांवों के मरीज आते हैं लेकिन यह सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है.

खंडेश्वरी आश्रम की गौशाला का किया निरीक्षण

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बुहाना की बणी में खंडेश्वरी आश्रम में संचालित गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बुहाना की बणी को गो-अभ्यारण बनाने की मांग की और नर्सरी खुलवाने की भी मांग रखी. इस अवसर पर खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया से नर्सरी संबंधित वन विभाग की जानकारी मौके पर ली और जल्द ही नर्सरी खुलवाने का आश्वासन दिया.

मंत्री विश्नोई का रेबारी समाज ने किया अभिनंदन

राईका धर्मशाला बुहाना में रेबारी समाज ने मंत्री सुखराम बिश्नोई का अभिनंदन किया. उन्होंने रेबारी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है. राईका समाज का प्रमुख पशुधन ऊंट लुप्त प्राय हो चला है और ऊंट द्वारा कृषि कार्य की उपयोगिता कम होने से बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा की अच्छी पढ़ाई कर समाज को तरक्की की ओर ले जाएं. उन्होंने कार्यक्रम के सूत्रधार और वन विभाग के महकमे में काम करने वाले वनपाल रविपाल राईका को धन्यवाद दिया. इस मौके पर पूर्व सरपंच रोहिताश सिंह तंवर, रमेश राईका समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बुहाना (झुंझुनूं). जिले में मंगलवार को किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान झुंझुनू प्रभारी और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बुहाना में किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी कानून लागू कर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर किसान को तबाह करना चाह रही है.

jhunjhunu news, rajasthan news, झुंझुनूं न्यूज, राजस्थान न्यूज
बुहाना में किसान संवाद कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि किसान मुखर होकर सरकार का विरोध जताए. उन्होंने कांग्रेस को गरीब, मजदूर, किसान के अधिकारों की रक्षक पार्टी करार देते हुए किसानों से कहा कि वे संगठिक होकर खड़े रहें. मंत्री सुखराम विश्नोई ने किसानों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर चल पड़ी है, जो किसान विरोधी कानून लाकर तानाशाही लागू करना चाहती है.

पढ़ें: भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामले पर गहलोत सरकार ने लिखी केंद्र को चिट्ठी

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि देश का अन्नदाता सड़कों पर ठंड में ठिठुर रहा है. सरकार निष्ठुर होकर पूंजीपतियों के इशारे पर काला कानून लागू करना चाहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता टोंक जिले के पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने की. विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, उपप्रधान नीतू वर्मा, जिला परिषद सदस्य राजा अहलावत आदि लोग मंचासीन अतिथि थे.

बुहाना सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बुहाना के सरकारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं ग्रामीणों ने हॉस्पिटल की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल में कई गांवों के मरीज आते हैं लेकिन यह सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है.

खंडेश्वरी आश्रम की गौशाला का किया निरीक्षण

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने बुहाना की बणी में खंडेश्वरी आश्रम में संचालित गोशाला का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बुहाना की बणी को गो-अभ्यारण बनाने की मांग की और नर्सरी खुलवाने की भी मांग रखी. इस अवसर पर खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया से नर्सरी संबंधित वन विभाग की जानकारी मौके पर ली और जल्द ही नर्सरी खुलवाने का आश्वासन दिया.

मंत्री विश्नोई का रेबारी समाज ने किया अभिनंदन

राईका धर्मशाला बुहाना में रेबारी समाज ने मंत्री सुखराम बिश्नोई का अभिनंदन किया. उन्होंने रेबारी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है. राईका समाज का प्रमुख पशुधन ऊंट लुप्त प्राय हो चला है और ऊंट द्वारा कृषि कार्य की उपयोगिता कम होने से बड़ा नुकसान हो गया है. उन्होंने कहा की अच्छी पढ़ाई कर समाज को तरक्की की ओर ले जाएं. उन्होंने कार्यक्रम के सूत्रधार और वन विभाग के महकमे में काम करने वाले वनपाल रविपाल राईका को धन्यवाद दिया. इस मौके पर पूर्व सरपंच रोहिताश सिंह तंवर, रमेश राईका समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.