झुंझुनू. जिले के लिए बेहद बुरी और महत्वपूर्ण खबर है कि कोरोना वायरस से जिले में पहली मौत हुई है. झुंझुनू में 17 मार्च को कोरोना वायरस से सबसे पहले राजस्थान में 3 पॉजिटिव आए थे और गनीमत थी कि करीब 2 माह 10 दिन तक जिले में कोई मौत नहीं हुई. लेकिन बुधवार को मुंबई से लौटे प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई है.
झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में व्यक्ति का इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस से मौत की जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभ करण सिंह कालेर ने पुष्टि कर दी है.
जिले में है अब तक कुल 98 पॉजिटिव
झुंझुनू में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 98 पहुंच गई है. उनमें से 62 पॉजिटिव से निगेटिव भी हो चुके हैं. शेष 36 का इलाज झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल में चल रहा था और उसने से ही इस व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. मृतक झुंझुनू मुख्यालय के वार्ड नंबर 29 का निवासी है और 47 वर्षीय यह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था. इस व्यक्ति की मंगलवार सुबह ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर
हॉस्पिटल की ओर से जिला प्रशासन में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. ऐसे में अब प्रशासन उक्त व्यक्ति का करुणा से मौत होने पर कई नियमों से अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गया है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मृतक के परिवार वालों के 2 दिन पहले ही सैंपल लिए गए हैं और ऐसे में उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इधर, मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और उनमें से केवल दो व्यक्तियों को अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहने की परमिशन दी गई है.