ETV Bharat / state

झुंझुनू में सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए किसानों को दिया जाएगा अनुदान

कृषि उद्यान विभाग की ओर से किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान किसानों को 3 एचपी, 5 एचपी और 7.5 एचपी सोलर पंप सेट लगाने के कुल लागत का 60 प्रतिशत दिया जाएगा.

Jhunjhunu news, solar energy pump, grant to Farmers
सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए किसानों को दिया जाएगा अनुदान
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:35 AM IST

झुंझुनू. शेखावाटी में गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास चला जाता है. यह यहां के लोगों को फायदा देने वाला भी है. दरअसल जिन किसानों के खेतों में कुओं पर बिजली कनेक्शन नहीं है और वे सिंचाई कर खेती करना चाह रहे हैं, उन किसानों के लिए खुशखबर है. उन्हें सोलर पंप सेट लगाने के लिए मदद मिल सकेगी. यहां पर आने वाली सूरज की सीधी किरणें इतना स्टोरेज कर सकेंगी कि आराम से सिंचाई की जा सकेगी.

सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए किसानों को दिया जाएगा अनुदान

दरअसल कृषि उद्यान विभाग की ओर से किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान किसानों को 3 एचपी, 5 एचपी और साढ़े सात एचपी सोलर पंप सेट लगाने पर लागत का 60 फीसदी दी जाएगी.

योजना में इस बार किया बदलाव

अगर एक किसान अपने खेत में 5 एचपी डीसी सोलर पंप सेट लगाता है, तो कृषक हिस्सा राशि 87 हजार 405 रुपए और एसी 54 हजार 960 रुपए और साढ़े सात एचपी एसी सोलर पंप पर एक लाख 34 हजार 176 रुपए और डीसी सोलर पंप पर एक लाख 40 हजार 883 रुपए देने होंगे. वैसे तो सोलर पंप सेट खेतों में लगवाने की यह योजना करीब पांच सालों से चल रही है, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किए गए हैं. पहले सौर ऊर्जा से जुड़ा कोई भी डीलर या एजेंसी खेतों में सोलर पंप सेट लगा सकता था. परंतु इस बार केवल चार जनों को अधिकृत किया गया है. इनके माध्यम से खेतों में सौलर पंप सेट लगने पर ही किसानों को विभाग की ओर से अनुदान मिल सकेगा.

608 किसानों के खेतों में लगाने का लक्ष्य

किसानों के खेतों में सोलर पंप सेट लगाने के लिए उद्यान विभाग को इस बार 608 लक्ष्य मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक 31 अक्टूबर 2019 तक के पात्र किसानों के खेतों में यह सोलर पंप सेट लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा पंप सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके सात दिन के भीतर किसानों का दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने होंगे. इसके बाद ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

वहीं राज्य सरकार की ओर से इस बार रोटोमेक, सोलेक्स, शक्ति पंप और इलोस पावर को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा अन्य एंजेसी या डीलरों से अगर किसान सोलर पंप सेट लगवाता है, तो विभाग अनुदान नहीं देगा.

ये किसान होंगे पात्र

  • किसानों के खेत में कुआं होना जरूरी है.
  • अगर डार्क जोन में कुआं है तो उसका प्रमाण पत्र देना होगा.
  • कुआं डार्क जोन से पहले का बना होना चाहिए.
  • पटवारी से प्रमाणित कराना होगा.
  • कुएं पर बिजली कनेक्शन नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा.

झुंझुनू. शेखावाटी में गर्मियों में तापमान 50 डिग्री के आसपास चला जाता है. यह यहां के लोगों को फायदा देने वाला भी है. दरअसल जिन किसानों के खेतों में कुओं पर बिजली कनेक्शन नहीं है और वे सिंचाई कर खेती करना चाह रहे हैं, उन किसानों के लिए खुशखबर है. उन्हें सोलर पंप सेट लगाने के लिए मदद मिल सकेगी. यहां पर आने वाली सूरज की सीधी किरणें इतना स्टोरेज कर सकेंगी कि आराम से सिंचाई की जा सकेगी.

सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए किसानों को दिया जाएगा अनुदान

दरअसल कृषि उद्यान विभाग की ओर से किसानों को कुसुम योजना के तहत सोलर ऊर्जा पंप सेट लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान किसानों को 3 एचपी, 5 एचपी और साढ़े सात एचपी सोलर पंप सेट लगाने पर लागत का 60 फीसदी दी जाएगी.

योजना में इस बार किया बदलाव

अगर एक किसान अपने खेत में 5 एचपी डीसी सोलर पंप सेट लगाता है, तो कृषक हिस्सा राशि 87 हजार 405 रुपए और एसी 54 हजार 960 रुपए और साढ़े सात एचपी एसी सोलर पंप पर एक लाख 34 हजार 176 रुपए और डीसी सोलर पंप पर एक लाख 40 हजार 883 रुपए देने होंगे. वैसे तो सोलर पंप सेट खेतों में लगवाने की यह योजना करीब पांच सालों से चल रही है, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किए गए हैं. पहले सौर ऊर्जा से जुड़ा कोई भी डीलर या एजेंसी खेतों में सोलर पंप सेट लगा सकता था. परंतु इस बार केवल चार जनों को अधिकृत किया गया है. इनके माध्यम से खेतों में सौलर पंप सेट लगने पर ही किसानों को विभाग की ओर से अनुदान मिल सकेगा.

608 किसानों के खेतों में लगाने का लक्ष्य

किसानों के खेतों में सोलर पंप सेट लगाने के लिए उद्यान विभाग को इस बार 608 लक्ष्य मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक 31 अक्टूबर 2019 तक के पात्र किसानों के खेतों में यह सोलर पंप सेट लगाने पर अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा पंप सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके सात दिन के भीतर किसानों का दस्तावेज कार्यालय में जमा कराने होंगे. इसके बाद ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

वहीं राज्य सरकार की ओर से इस बार रोटोमेक, सोलेक्स, शक्ति पंप और इलोस पावर को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा अन्य एंजेसी या डीलरों से अगर किसान सोलर पंप सेट लगवाता है, तो विभाग अनुदान नहीं देगा.

ये किसान होंगे पात्र

  • किसानों के खेत में कुआं होना जरूरी है.
  • अगर डार्क जोन में कुआं है तो उसका प्रमाण पत्र देना होगा.
  • कुआं डार्क जोन से पहले का बना होना चाहिए.
  • पटवारी से प्रमाणित कराना होगा.
  • कुएं पर बिजली कनेक्शन नहीं होने का प्रमाण पत्र देना होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.