ETV Bharat / state

झुंझुनूः BDK अस्पताल की नवजात शिशु रोग इकाई ने को मिला पहला स्थान, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिले 95% अंक - राजस्थान न्यूज

कोटा में गत दिनों नवजातों की मौत के बाद पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों की शिशु रोग इकाइयों के बारे में यह मामला सामने आया था कि इनमें आने वाले भविष्य की बेहतरीन देखभाल नहीं हो पा रही है. इस बीच झुंझुनू के लोगों को थोड़ा सुकून देने वाली खबर है कि उनके यहां स्थापित शिशु रोग इकाई ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे साफ है कि कहीं ना कहीं यहां पर शिशुओं की बेहतरीन देखभाल हो रही है.

jhunjhunu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झुंझुनू न्यूज
झुंझुनू के BDK अस्पताल को मिला पहला स्थान
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:09 AM IST

झुंझुनू. जिले के बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में संचालित नवजात शिशु रोग इकाई ने फिर से राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है, पूरे राज्य में संचालित 62 नवजात शिशु रोग इकाइयों में से दिए जाने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में 95% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.

झुंझुनू के BDK अस्पताल को मिला पहला स्थान

यह जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में संचालित है. राज्य भर में और विशेषकर कोटा में गत दिनों हुई नवजातों की मौत की खबरों के बीच जिले के हॉस्पिटल के बेहतरीन रैंकिंग कम से कम यहां के लोगों के लिए सुकून देने वाली बात है कि उनके बच्चों की देखभाल जरूरत पड़ने पर बेहतरीन तरीके से होगी.

पढ़ें:जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 देशों के 55 से ज्यादा संगीतकार हुए शामिल

स्टाफ का आपसी समन्वय है बेहतर...
शिशु रोग इकाई को प्रथम स्थान उनकी बेहतर सुविधाओं, बेहतर देखभाल की वजह से मिला है. लेकिन यहां के स्टाफ का आपसी समन्वय का सबसे बड़ा योगदान है. नवजात शिशु रोग इकाई के प्रभारी अधिकारी डॉ. वीडी बाजिया ने इस उपलब्धि पर एसएनसीयू स्टाफ व शिशु रोग विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनके कठिन परिश्रम और लगन की वजह से ही नवजात शिशु रोग इकाई को यह सम्मान मिला है.

पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर व हेल्थ मैनेजर डॉ. नावेद की ओर से मार्गदर्शन मिलने के कारण हम इतनी अच्छी सुविधाएं जुटा सके और इस वजह से प्रथम स्थान हासिल हुआ है. स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों ने प्रथम आने पर खुशी जताई.

झुंझुनू. जिले के बीडीके अस्पताल के जनाना विंग में संचालित नवजात शिशु रोग इकाई ने फिर से राज्यभर में पहला स्थान प्राप्त किया है, पूरे राज्य में संचालित 62 नवजात शिशु रोग इकाइयों में से दिए जाने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में 95% अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है.

झुंझुनू के BDK अस्पताल को मिला पहला स्थान

यह जिले के सबसे बड़े अस्पताल भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में संचालित है. राज्य भर में और विशेषकर कोटा में गत दिनों हुई नवजातों की मौत की खबरों के बीच जिले के हॉस्पिटल के बेहतरीन रैंकिंग कम से कम यहां के लोगों के लिए सुकून देने वाली बात है कि उनके बच्चों की देखभाल जरूरत पड़ने पर बेहतरीन तरीके से होगी.

पढ़ें:जयपुर जैज एंड ब्लूज फेस्टिवल का हुआ आगाज, 5 देशों के 55 से ज्यादा संगीतकार हुए शामिल

स्टाफ का आपसी समन्वय है बेहतर...
शिशु रोग इकाई को प्रथम स्थान उनकी बेहतर सुविधाओं, बेहतर देखभाल की वजह से मिला है. लेकिन यहां के स्टाफ का आपसी समन्वय का सबसे बड़ा योगदान है. नवजात शिशु रोग इकाई के प्रभारी अधिकारी डॉ. वीडी बाजिया ने इस उपलब्धि पर एसएनसीयू स्टाफ व शिशु रोग विभाग का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि उनके कठिन परिश्रम और लगन की वजह से ही नवजात शिशु रोग इकाई को यह सम्मान मिला है.

पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर व हेल्थ मैनेजर डॉ. नावेद की ओर से मार्गदर्शन मिलने के कारण हम इतनी अच्छी सुविधाएं जुटा सके और इस वजह से प्रथम स्थान हासिल हुआ है. स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों ने प्रथम आने पर खुशी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.