झुंझुनू. आवासीय सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए हमेशा से क्रेज रहा है. कुछ ऐसा ही क्रेज रविवार को झुंझुनू स्थित सैनिक स्कूल में देखा गया. जहां कक्षा 6 में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा हुई.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सैनिक स्कूल गलत कारणों से चर्चा में रहा है. लेकिन इसके बावजूद अभिभावकों में इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया. अपने लाडलों को इस आवासीय स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए, देश के कई स्थानों से अभिभावक झुंझुनू पहुंचे और स्कूल के बाहर इंतजार करते दिखाई दिए.
पढ़ें: झुंझुनूः दुकानदार को झांसे में लेकर गल्ले से उड़ाए 11 हजार रुपए, जांच में जुटी पुलिस
वर्ष 2016 में झुंझुनू में सैनिक स्कूल की स्थापना हुई थी और इस समय वहां कक्षा 6 और 7 में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. वहीं अब सैनिक स्कूल का कैंपस जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित दोरासर ग्राम में बनकर तैयार हो गया है और वहीं पर आगामी सत्र के विद्यार्थी रहेंगे.