झुंझुनू. सूरजगढ़ विधानसभा से 5 बार के विधायक और इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से सांसद के दावेदार रहे श्रवण कुमार ने कोरोना वायरस की जंग में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए 100 पीपीई किट जिला प्रशासन को दिए. साथ ही उन्होंने पिछले दिनों सांसद नरेंद्र खीचड़ की ओर से दिए गए बयानों को भी राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, मिल-जुलकर कोरोना से लड़ने का है. गौरतलब है कि सांसद नरेंद्र खीचड़ ने पिछले दिनों कहा था कि फतेहपुर में संकट की इस घड़ी में केवल भाजपा कार्यकर्ताओं ही सक्रिय रहे.
वहीं जिला कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि कोरोना वायरस की जंग में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए पीपीई किट महत्वपूर्ण किट है. खासकर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के लिए, जिसको शुक्रवार को एक भामाशाह के रूप में पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने दी है. पूर्व विधायक ने कलेक्टर चैंबर में जिला प्रशासन को 100 किट भेंट किए हैं और भविष्य में भी मदद करने का आश्वासन दिया हैं.
जयपुर में भी कर रहे काम
श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना की इस जंग में उनकी पूरी टीम जयपुर में प्रतिदिन 600 लोगों को भेाजन पैकेट बांट रही है. वहीं सूरजगढ़ क्षेत्र में भी राशन और भोजन के पैकेट वितरण किए जा रहे हैं. साथ ही इनके बेटे डॉ. प्रवीण कुमार ने भी एक लाख रुपए की सहायता राशि भेंट की हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग
जिला कलेक्टर उमर दीन खान कहा कि जिले में पीपीई किट की आवश्यकता थी, जो कोरोना वायरस के इलाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने भामाशाह के रूप में जो मदद की है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह दूतड, डॉ. छोटेलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहें.